मेरठ : इंचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटकरी गांव में स्थित टायर गलाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को मेरठ के गंगानगर स्थित दिव्य ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि कई अन्य लोग भी घायल हैं, लेकिन पुष्टि नहीं हो पा रही है. घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
थाना इंचोली के फिटकरी गांव में पुराने टायरों को गलाने की फैक्ट्री है. यहां कार्बन बनाने का काम किया जाता है. मंगलवार सुबह अचानक तेज धमाके के साथ बाॅयलर फट गया. इसके बाद फैक्ट्री में चारों ओर धुंआ फैल गया और कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई.
बाॅयलर के पास काम कर रहे लोगों को बचाने के लिए अन्य कर्मचारी दौड़े. पुलिस को भी सूचना दी गई. आनन फानन में चिंचोली थाना और मवाना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आनन फानन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृत कर्मचारियों के नाम शंकर और प्रवीण थे. वहीं दो अन्य को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ बॉयलर फटा था. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना में कोई और व्यक्ति तो चपेट में नहीं आया है. गांव में दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री है. मंगलवार सुबह फैक्ट्री के बॉयलर फटने की घटना हुई है. फैक्ट्री अमित ठाकुर की है. फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना इंचोली क्षेत्र में काफी इंडस्ट्री लगी हुईं है. उन्हीं में से एक फैक्ट्री है. यहां टायरों से आयल और कार्बन को अलग करने समेत और भी कई उत्पाद बनाए जाते हैं. सुबह के समय बॉयलर फटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हुए है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : Explosion In Meerut: मेरठ में साबुन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत और चार अन्य घायल