ETV Bharat / state

लक्सर में भीषण सड़क हादसा, ताऊ-भतीजे समेत 3 लोगों की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

uncle nephew died in road accident उत्तराखंड के लक्सर में सोमवार 5 फरवरी को भीषण सड़क हादसे में ताऊ-भतीजे की मौत हो गई है. वहीं मृतक का भाई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा एक अन्य सड़क हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 5:39 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मरने वालों में दो लोग एक ही परिवार के थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पहला हादसा: पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी वेदपाल, अपने बड़े भाई धर्मपाल और बेटे आयुष शादी के साथ शादी में गया था. वहीं से लौटते समय हबीबपुर गांव के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.
पढ़ें- सितारगंज लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, बाकी की तलाश जारी

इस हासदे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सवार तीनों घायलों को तत्काल लक्सर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां गंभीर रूप से घायल आयुष की मौत हो गई. वहीं, हादसे मे घायल धर्मपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

वहीं, हादसे में घायल वेदपाल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना से गांव में भी मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें- रुड़की में मेहमान बनकर घर में घुसे बदमाश, महिला की गर्दन पर मारा चाकू, जमकर की लूटपाट

दूसरा हादसा: वहीं, दूसरा सड़क हादसा लक्सर रायसी मार्ग पर मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के पास हुआ. यहां साइकिल सवार व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया. इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पुलिस 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल लक्सर लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी फकीरचंद के रूप में हुई. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालो में दो लोग एक ही परिवार के हैं.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मरने वालों में दो लोग एक ही परिवार के थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पहला हादसा: पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी वेदपाल, अपने बड़े भाई धर्मपाल और बेटे आयुष शादी के साथ शादी में गया था. वहीं से लौटते समय हबीबपुर गांव के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.
पढ़ें- सितारगंज लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, बाकी की तलाश जारी

इस हासदे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सवार तीनों घायलों को तत्काल लक्सर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां गंभीर रूप से घायल आयुष की मौत हो गई. वहीं, हादसे मे घायल धर्मपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

वहीं, हादसे में घायल वेदपाल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना से गांव में भी मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें- रुड़की में मेहमान बनकर घर में घुसे बदमाश, महिला की गर्दन पर मारा चाकू, जमकर की लूटपाट

दूसरा हादसा: वहीं, दूसरा सड़क हादसा लक्सर रायसी मार्ग पर मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के पास हुआ. यहां साइकिल सवार व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया. इस हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पुलिस 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल लक्सर लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी फकीरचंद के रूप में हुई. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालो में दो लोग एक ही परिवार के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.