रामनगर: 2 दिन पहले एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है. वहीं, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है.
दो दिन पहले चोरों ने की थी चोरी: बता दें कि दो दिन पूर्व रामनगर से लगते ग्रामीण क्षेत्र पुछड़ी नई बस्ती में घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया गया था. घटना के बाद घर की मालकिन फराह सैफी ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी.
आरोपियों से चोरी का सामान बरामद: वहीं, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला कि तहरीर पर जांच करते हुए 2 लोगों को गिरप्तार कर उनसे चोरी का समान बरामद कर लिया गया है. सामान की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमन उर्फ मुन्ना और जुबेर निवासी गूलरघट्टी नई बस्ती बताया है.
ट्रेन में महिला को मदद का झांसा देकर हुई चोरी: बता दें कि इससे पहले लालकुआं से हल्द्वानी के बीच ट्रेन में महिला को मदद का झांसा देकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उचक्के महिला के गहनों से भरा बैग लेकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी थाना काठगोदाम में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-