ETV Bharat / state

हरिद्वार में थम नहीं रही चोरी की घटनाएं, चोर ने मंदिर में किया हाथ साफ, लक्सर में पुलिस ने बाइक चोर को किया अरेस्ट - crime news

Theft Incident in Haridwarलक्सर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को अरेस्ट किया है. जिसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी. वहीं दूसरी और हरिद्वार के पॉश इलाके गोविंदपुरी में चोर ने मंदिर पर हाथ साफ किया. फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 10:27 AM IST

लक्सर: चोरी से अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने वाले मोटरसाइकिल चोर को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल व मंदिर से चुराया एक पीतल का घंटा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा टीमें गठित की गई हैं. जिसमें उप निरीक्षक लोकपाल परमार चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी, कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल जितेंद्र नेगी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस टीम ने आरोपी के पास से दो चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं.
पढ़ें-शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक चुराने का तरीका देख पुलिस भी रह गई हैरान, आप भी रहे सावधान!

हरिद्वार में मंदिर में चोरी: धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के पॉश कॉलोनी गोविंदपुरी का है, जहां पर राम मंदिर में विराजे पीतल के लड्डू गोपाल व गंगा मैया की पीतल की मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. मुख्य पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर से लड्डू गोपाल और मां गंगा की मूर्ति गायब थी. जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी देखा और पाया कि एक युवक सुबह 6 बजे के करीब दोनों मूर्तियों को चोरी करते देखा गया. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही चोर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

लक्सर: चोरी से अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने वाले मोटरसाइकिल चोर को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल व मंदिर से चुराया एक पीतल का घंटा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा टीमें गठित की गई हैं. जिसमें उप निरीक्षक लोकपाल परमार चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी, कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल जितेंद्र नेगी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस टीम ने आरोपी के पास से दो चोरी की गई बाइकें बरामद की हैं.
पढ़ें-शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक चुराने का तरीका देख पुलिस भी रह गई हैरान, आप भी रहे सावधान!

हरिद्वार में मंदिर में चोरी: धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह भगवान के मंदिर को भी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार के पॉश कॉलोनी गोविंदपुरी का है, जहां पर राम मंदिर में विराजे पीतल के लड्डू गोपाल व गंगा मैया की पीतल की मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. मुख्य पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर से लड्डू गोपाल और मां गंगा की मूर्ति गायब थी. जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी देखा और पाया कि एक युवक सुबह 6 बजे के करीब दोनों मूर्तियों को चोरी करते देखा गया. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही चोर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.