ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की गंगा में डूबने से मौत, घर में छाया मातम - Rishikesh Teenage Drowned

Teenage Drowned In Ganga Rishikesh ऋषिकेश में गंगा में नहाने समय एक किशोर गंगा नदी में डूब गया, जिससे किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. लेकिन वहां वो हादसे का शिकार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 7:51 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में अपने 6 साथियों के साथ नहाने गया एक 17 वर्षीय किशोर गंगा में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा की गहराई से किशोर को बाहर निकाला, जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.

नहाने समय गंगा में डूबा किशोर: एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण और मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि गुमानी वाला निवासी 17 वर्षीय निखिल शाहिद अपने 6 दोस्तों के साथ तपोवन के गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचा. इस दौरान गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से निखिल शाही गंगा में डूब गया. देखते ही देखते किशोर गंगा की लहरों में ओझल हो गया.
पढ़ें-थलीसैंण में नयार नदी में डूबा नेपाली मूल का युवक, आंखों के सामने हुआ हादसा

डॉक्टरों ने किशोर को मृत किया घोषित: निखिल की जान बचाने के लिए साथ में नहाने गए दो साथियों ने भी गंगा में कूद लगा दी. लेकिन साथी भी निखिल को बचा नहीं पाए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. डीप डाइविंग मातवर सिंह ने गंगा की गहराई में गोता लगाकर निखिल शाही को बेहोश अवस्था में बाहर निकला. जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक निखिल के पिता रमेश केदारनाथ के निकट छोटा सा रेस्टोरेंट चलते हैं, उसके दो छोटे भाई बहन भी हैं. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बता दें कि पुलिस-प्रशासन की अपील के बाद भी अक्सर देखा गया है कि लोग गंगा में नहाने चले जाते हैं. जबकि गंगा में डूबने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में अपने 6 साथियों के साथ नहाने गया एक 17 वर्षीय किशोर गंगा में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा की गहराई से किशोर को बाहर निकाला, जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.

नहाने समय गंगा में डूबा किशोर: एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण और मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि गुमानी वाला निवासी 17 वर्षीय निखिल शाहिद अपने 6 दोस्तों के साथ तपोवन के गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचा. इस दौरान गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से निखिल शाही गंगा में डूब गया. देखते ही देखते किशोर गंगा की लहरों में ओझल हो गया.
पढ़ें-थलीसैंण में नयार नदी में डूबा नेपाली मूल का युवक, आंखों के सामने हुआ हादसा

डॉक्टरों ने किशोर को मृत किया घोषित: निखिल की जान बचाने के लिए साथ में नहाने गए दो साथियों ने भी गंगा में कूद लगा दी. लेकिन साथी भी निखिल को बचा नहीं पाए. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. डीप डाइविंग मातवर सिंह ने गंगा की गहराई में गोता लगाकर निखिल शाही को बेहोश अवस्था में बाहर निकला. जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक निखिल के पिता रमेश केदारनाथ के निकट छोटा सा रेस्टोरेंट चलते हैं, उसके दो छोटे भाई बहन भी हैं. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बता दें कि पुलिस-प्रशासन की अपील के बाद भी अक्सर देखा गया है कि लोग गंगा में नहाने चले जाते हैं. जबकि गंगा में डूबने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.