ETV Bharat / state

स्टेटिक सर्विलांस टीम ने पकड़ा कालाधन! चुनाव में इस्तेमाल होने की थी आशंका, पुलिस जांच में जुटी - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

पिथौरागढ़ में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एंचोली बैरियर पर एक फॉर्च्यूनर कार से 1,00000 रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि बरामद धनराशि का उपयोग लोकसभा चुनाव के लिए हो सकता था. बहरहाल पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 3:19 PM IST

पिथौरागढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है. जिसके तहत स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एंचोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से 1,00000 रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बरामद धनराशि वाहन चालक पंजाब सिंह निवासी करनाल (हरियाणा) की है. वाहन चालक के पास उक्त धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे.

फॉर्च्यूनर कार से ₹100000 बरामद : पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद की सभी एंट्री प्वाइंटों के बैरियरों पर एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीमों) को नियुक्त किया गया है. जिनके द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्टेटिक सर्विलांस टीम और पुलिस चौकी एंचोली द्वारा एंचोली बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी पिथौरागढ़ की ओर आ रही फॉर्च्यूनर कार से ₹1,00000 बरामद किए गए.

स्टैटिक सर्विलांस टीम ने राशि की सीज: रेखा यादव ने बताया कि वाहन चालक द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन आदि में किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि बहरहाल टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हल्द्वानी में 52 पेटी अवैध शराब हुई थी बरामद : बता दें कि बीते दिन हल्द्वानी में एक शराब तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक बरामद शराब लोकसभा चुनाव में परोसी जानी थी.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है. जिसके तहत स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एंचोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार से 1,00000 रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बरामद धनराशि वाहन चालक पंजाब सिंह निवासी करनाल (हरियाणा) की है. वाहन चालक के पास उक्त धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे.

फॉर्च्यूनर कार से ₹100000 बरामद : पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद की सभी एंट्री प्वाइंटों के बैरियरों पर एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीमों) को नियुक्त किया गया है. जिनके द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत स्टेटिक सर्विलांस टीम और पुलिस चौकी एंचोली द्वारा एंचोली बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी पिथौरागढ़ की ओर आ रही फॉर्च्यूनर कार से ₹1,00000 बरामद किए गए.

स्टैटिक सर्विलांस टीम ने राशि की सीज: रेखा यादव ने बताया कि वाहन चालक द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन आदि में किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि बहरहाल टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हल्द्वानी में 52 पेटी अवैध शराब हुई थी बरामद : बता दें कि बीते दिन हल्द्वानी में एक शराब तस्कर को 52 पेटी अवैध शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक बरामद शराब लोकसभा चुनाव में परोसी जानी थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.