ETV Bharat / state

5 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पड़ताल में जुटी पुलिस - Liquor Smugglers Arrested - LIQUOR SMUGGLERS ARRESTED

Two liquor smugglers arrested in Dehradun देहरादून की राजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को 5 लाख की शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस तस्करों से शराब कहां से आई और कहां सप्लाई किया जाना था, इसकी पूछताछ कर रही है.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 4:28 PM IST

5 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में देहरादून राजपुर पुलिस ने 5 लाख रुपए की 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों की गिरफ्तारी एक खाली प्लॉट के पास से की गई है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयोग किए जा रहे 2 वाहनों को भी सीज किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी समेत अवैध धन की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में जिले के नगर और देहात क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सोमवार को थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक खाली प्लॉट के पास से 2 आरोपी पवन राघव को 37 पेटी अंग्रेजी शराब और दयानंद शर्मा को 14 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 51 पेटी अंग्रेजी शराब) के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से तस्करी में प्रयोग किए जा रहे 2 वाहनों को सीज किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि शराब उत्तराखंड की है और शराब का स्टॉक तस्करों ने काफी जमा किया हुआ था. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि शराब की पेटियां किसको सप्लाई की जानी थी? साथ ही यह शराब कहां से आई, पता किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ससुर की हरकतों से परेशान बहू पहुंची थाने, पुलिस से कहा- मेरे चरित्र पर करता है शक, लगा रखी हैं बेवजह की पाबंदियां

5 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में देहरादून राजपुर पुलिस ने 5 लाख रुपए की 51 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों की गिरफ्तारी एक खाली प्लॉट के पास से की गई है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयोग किए जा रहे 2 वाहनों को भी सीज किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा और मादक पदार्थों की तस्करी समेत अवैध धन की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में जिले के नगर और देहात क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सोमवार को थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक खाली प्लॉट के पास से 2 आरोपी पवन राघव को 37 पेटी अंग्रेजी शराब और दयानंद शर्मा को 14 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 51 पेटी अंग्रेजी शराब) के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से तस्करी में प्रयोग किए जा रहे 2 वाहनों को सीज किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना राजपुर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि शराब उत्तराखंड की है और शराब का स्टॉक तस्करों ने काफी जमा किया हुआ था. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्करों से पूछताछ की जा रही है कि शराब की पेटियां किसको सप्लाई की जानी थी? साथ ही यह शराब कहां से आई, पता किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ससुर की हरकतों से परेशान बहू पहुंची थाने, पुलिस से कहा- मेरे चरित्र पर करता है शक, लगा रखी हैं बेवजह की पाबंदियां

Last Updated : Apr 1, 2024, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.