चंपावत: रीठा साहिब क्षेत्र में चरस की खेप के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार हुआ है. जबकि, दूसरा तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. आरोपी के पास से 11 किलो चरस बरामद हुआ है. आरोपी बाइक पर चरस की तस्करी कर रहा था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
दरअसल, रीठा साहिब थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी चौकी बुड़म क्षेत्र में एक बाइक संख्या UK 04 TB 4226 को रोका गया. तलाशी लेने पर बाइक सवार युवक के पास से 11 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिसके बाद हरियाणा निवासी आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, उसका साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस की मानें तो हरियाणा के अन्य 2 लोग भी वाहन संख्या HR 46 G 8997 से आगे-आगे रेकी करते हुए जा रहे थे, वो भी भागने में सफल रहे. पुलिस अब उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
देवीधुरा के एक युवक से खरीदी थी चरस: आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ रीठा साहिब थाने में मुकदमा अपराध संख्या 22/2024 के अंतर्गत धारा 8/20/ 29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है. पूछताछ में आरोपी चरस तस्कर ने बताया कि उसके साथ अन्य दो लोग भी आए थे. जो हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने देवीधुरा आकर स्थानीय युवक से यह चरस खरीदी थी. आरोपी ने बताया कि देवीधुरा निवासी युवक ने चरस स्थानीय लोगों से कम दामों में खरीदा था. जिसके बाद युवक ने उन्हें बेची थी.
गिरफ्तार चरस तस्कर का नाम-
- साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- मकान नंबर- 624 निन्दाना, महम, जिला रोहतक, हरियाणा
11 लाख रुपए आंकी गई चरस की कीमत: तस्कर ने बताया कि वो हरियाणा ले जाकर ऊंचे दामों में बेचने का काम करते थे. इससे पहले भी वो कई बार चरस खरीद चुके थे. इस बार भी वो चरस को खरीदकर पुलिस से बचाव वाले रास्ते के जरिए टनकपुर तक पहुंचाने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं, तस्कर के पास से बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से 11 लाख रुपए आंकी गई है.
ये भी पढ़ें-