लक्सर: उत्तराखंड में नशे का कारोबार युवाओं को बर्बाद कर रहा है. ऐसे में प्रदेश में नशे का काला कारोबार कर रहे अपराधियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में हरिद्वार के थाना खानपुर क्षेत्र में एसटीएफ और खानपुर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशा सप्लाई करने वाले दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि स्मैक की बड़ी खेप यूपी के बरेली से लाई जा रही थी.
बरामद स्मैक की कीमत 40 लाख रुपये: दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए खानपुर थाना पुलिस और देहरादून एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच बालावाली चैक पोस्ट खानपुर से 2 नशा तस्करों को 400 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद स्मैक की कीमत बाजार में 40 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी आजम और अशरफ ने बताया कि वह अवैध स्मैक को यूपी के बरेली से लाकर शहर में युवाओं को सप्लाई करते थे. बरामद स्मैक को वह कासमपुर पथरी निवासी फिरोज को देने जा रहे थे.
2 स्मैक तस्कर गिरफ्तार: पुलिस क्षेत्राधिकार निहारिका सेमवाल ने बताया कि एसटीएफ देहरादून और खानपुर पुलिस टीम द्वारा दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आरोपी आजम से 140 ग्राम और आरोपी अशरफ से 260 ग्राम स्मैक (कुल 400 ग्राम) बरामद की गई है. जिसकी कीमत बाजार में 40 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
ये भी पढ़ें-