मथुरा: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने आज वृंदावन में किन्नर महामंडलेश्वर को नजर बंद कर दिया. हिमांगी सखी ने शाही ईदगाह मस्जिद जाने का किया था. सखी ने कहा कि अगर शाही ईदगाह मस्जिद का एएसआई सर्व नहीं होगा तो वे तांडव करेंगी.
जिला प्रशासन को शनिवार को सूचना मिली कि किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी वृंदावन पहुंच चुकी हैं. पुलिस प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया. सखी बिना अनुमति शनिवार को ही शाही ईदगाह मस्जिद जा रही थीं. दरअसल, दो दिन पूर्व किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ऐलान किया था कि वे शनिवार को मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद जाएंगी और वहां जाकर पूजा-पाठ भी करेंगी. क्योंकि, भगवान श्री कृष्ण का मूल विग्रह मस्जिद के नीचे दफन हैं.
'सर्वे नहीं हुआ तो करूंगी तांडव'
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास बनी हुई शाही ईदगाह मस्जिद का पुरातत्व सर्वे होना आवश्यक है. क्योंकि, इस मस्जिद के नीचे भगवान श्री कृष्ण का मूल विग्रह मंदिर अवशेष दवे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुगल शासक औरंगजेब ने उत्तर भारत के प्रमुख मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का अवैध निर्माण किया. कहा कि मंदिरों के अवशेष से ही मस्जिद बनाई गई. शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे नहीं हुआ तो वे यहां तांडव करेंगी.
सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा रखी है रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास बनी शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे करने का आदेश जारी किया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे को चुनौती देने के लिए मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. पिछले दिनों मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे करने के आदेश पर फिलहाल रोक लगा रखी है. जब तक सुप्रीम कोर्ट का अग्रिम आदेश नहीं आएगा, तब तक कोई सर्वे की प्रक्रिया नहीं होगी.
हिमांगी सखी ने कहा कि उनका ऐलान यही था कि शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे सुप्रीम कोर्ट ने क्यों रोका. कहा कि मुस्लिम पक्ष को किस बात का डर है. शाही ईदगाह मस्जिद में मंदिर होने का डर है या फिर उन्होंने मस्जिद के अंदर कुछ छिपा रखा है. उन्होंने कहा कि अगर पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वे हो जाएगा तो सब स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद की बात आती है तो वे मुसलमान भाइयों से यही कहना चाहती हैं कि आप पुरातत्व विभाग का सर्वे हो जाने दीजिए. मस्जिद के नीचे ही मंदिर के अवशेष छुपाए गए हैं, इसीलिए मुस्लिम पक्ष बार-बार न्यायालय में जाकर प्रार्थना पत्र देकर सर्वे रोकना चाहता है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 7 खिलाड़ियों को दी नौकरी, अनुराग ठाकुर बोले- पहले घोटाले बनते थे हेडलाइन, अब पदक विजेता छाए रहते