ETV Bharat / state

लक्सर कोर्ट में पेशी से गैर हाजिर चल रहे 3 वारंटी गिरफ्तार, शांति भंग में भी 2 अरेस्ट, एक अपराधी के घर कुर्की का नोटिस - लक्सर अपराध समाचार

Warranty criminal arrested in Laksar लक्सर पुलिस ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. इसके लिए बाकायदा मुनादी कराई गई. इसके साथ ही न्यायालय के आदेश पर पेशी से गैर हाजिर चल रहे तीन वारंटियों को अरेस्ट किया गया है. शांति भंग के आरोप में भी दो लोग अरेस्ट किए गए हैं.

Laksar crime news
लक्सर अपराध समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 9:54 AM IST

लक्सर: पुलिस ने मुनादी कराकर पिछले दो साल से न्यायालय में पेशी से नदारद चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की की कारवाई का प्रथम नोटिस चस्पा किया है.
पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी संजीव आबकारी अधिनियम के मामले में विगत दो वर्षों से न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर चल रहा है.

वारंटी के घर कुर्की का नोटिस: संजीव की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा पहले भी वारंट जारी किए गए थे. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदलकर रहता चला आ रहा है. इस पर न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्रवाई की प्रथम प्रक्रिया के तहत धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया है. उप निरीक्षक दीपक चौधरी और कर्मवीर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी के गांव में पहुंचकर मुनादी कराते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है.

तीन वारंटी गिरफ्तार: पुलिस द्वारा आरोपी के परिजनों को हिदायत दी गई कि यदि निर्धारित तिथि पर वो न्यायालय में पेश नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वंचित न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी नेतवाला गांव निवासी पोपीन, खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी मुकर्रम तथा पंडितपुर गांव निवासी धर्म सिंह न्यायालय में चल रहे मामलों में पेशी से गैरे हाजिर चल रहे थे. जिस पर न्यायालय द्वारा उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे.

शांति भंग में दो अरेस्ट: न्यायालय के आदेश पर उनके ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही प्रदीप कुमार और आशीष को आपस में झगड़ा करने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये बी पढ़ें: फरार आरोपियों के घर बजा मुनादी का ढोल, झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर कुर्की के नोटिस चस्पा

लक्सर: पुलिस ने मुनादी कराकर पिछले दो साल से न्यायालय में पेशी से नदारद चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की की कारवाई का प्रथम नोटिस चस्पा किया है.
पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी संजीव आबकारी अधिनियम के मामले में विगत दो वर्षों से न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर चल रहा है.

वारंटी के घर कुर्की का नोटिस: संजीव की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा पहले भी वारंट जारी किए गए थे. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदलकर रहता चला आ रहा है. इस पर न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्रवाई की प्रथम प्रक्रिया के तहत धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया है. उप निरीक्षक दीपक चौधरी और कर्मवीर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी के गांव में पहुंचकर मुनादी कराते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है.

तीन वारंटी गिरफ्तार: पुलिस द्वारा आरोपी के परिजनों को हिदायत दी गई कि यदि निर्धारित तिथि पर वो न्यायालय में पेश नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वंचित न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी नेतवाला गांव निवासी पोपीन, खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी मुकर्रम तथा पंडितपुर गांव निवासी धर्म सिंह न्यायालय में चल रहे मामलों में पेशी से गैरे हाजिर चल रहे थे. जिस पर न्यायालय द्वारा उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे.

शांति भंग में दो अरेस्ट: न्यायालय के आदेश पर उनके ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही प्रदीप कुमार और आशीष को आपस में झगड़ा करने पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये बी पढ़ें: फरार आरोपियों के घर बजा मुनादी का ढोल, झूठा मुकदमा दर्ज करवाने पर कुर्की के नोटिस चस्पा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.