विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगह से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी से 162 ग्राम चरस और दूसरे आरोपी से अवैध शस्त्र बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थाना सैदपुर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी सहारनपुर रोड धर्मवाला से संदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 162 ग्राम चरस बरामद हुई. वहीं दूसरे मामले में सहसपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी माजरी नेशनल हाईवे से अवैध शस्त्र खुंखरी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान गतिमान है. जिसके तहत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी से 162 ग्राम अवैध चरस और दूसरे आरोपी से अवैध शस्त्र बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इससे पहले देहरादून में एएनटीएफ की टीम ने 02 अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को शनि देव मंदिर के पास किच्छा बायपास रोड से गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों से 10 लाख रुपए की 1 किलो 909 ग्राम चरस बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी कई सालों से चरस की तस्करी में लिप्त रहे हैं. आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें-