ETV Bharat / state

रामनगर में पुलिस के हाथ आए शराब तस्कर, कच्ची दारू के साथ चार पकड़े गए

Ramnagar Crime News नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने कच्ची शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस शराब को लोकसभा चुनाव 2024 में खपाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 9:22 AM IST

रामनगर: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. मंगलवार 19 मार्च को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कच्ची शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब की काफी मांग बढ़ जाती है. ऐसे में शराब तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं और बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करने की फिराक में रहते हैं.

पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब न हों, इसके लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों मन्नू ठाकुर निवासी भवानीगंज, विक्की सिंह राणा निवासी भवानीगंज, पप्पू सिंह निवासी बैतखेड़ी बाजपुर, सुखदेव सिंह निवासी करैलपुरी हल्दुआ को 200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि इलाके में किसी भी कीमत पर शराब या अन्य मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी. लोकसभा चुनाव में तो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसीलिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर शहर में गश्त की जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए वाहनों की बड़ी संख्या में चेकिंग की जा रही है.

वहीं हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को 4.73 और 5.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम दिलशाद निवासी कासमपुर नवादा और उस्मान उर्फ बाबा निवासी संघीपुर थाना कोतवाली लक्सर है. लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी दिलशाद के पास से 4.73 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 2050 रुपए की नकदी मिली है. इसके अलावा उस्मान उर्फ बाबा के पास से 5.23 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 840 रुपए की नकदी बरामद हुई है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर क्षेत्र में तस्करी करते थे. कोतवाल ने बताया कि आरोपितों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

पढ़ें---

रामनगर: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. मंगलवार 19 मार्च को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कच्ची शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब की काफी मांग बढ़ जाती है. ऐसे में शराब तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं और बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी करने की फिराक में रहते हैं.

पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब न हों, इसके लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों मन्नू ठाकुर निवासी भवानीगंज, विक्की सिंह राणा निवासी भवानीगंज, पप्पू सिंह निवासी बैतखेड़ी बाजपुर, सुखदेव सिंह निवासी करैलपुरी हल्दुआ को 200 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि इलाके में किसी भी कीमत पर शराब या अन्य मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी. लोकसभा चुनाव में तो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसीलिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर शहर में गश्त की जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए वाहनों की बड़ी संख्या में चेकिंग की जा रही है.

वहीं हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को 4.73 और 5.23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम दिलशाद निवासी कासमपुर नवादा और उस्मान उर्फ बाबा निवासी संघीपुर थाना कोतवाली लक्सर है. लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी दिलशाद के पास से 4.73 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 2050 रुपए की नकदी मिली है. इसके अलावा उस्मान उर्फ बाबा के पास से 5.23 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 840 रुपए की नकदी बरामद हुई है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर क्षेत्र में तस्करी करते थे. कोतवाल ने बताया कि आरोपितों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.