कानपुरः कानपुर कमिश्नरेट के थाना स्वरूप नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हैलेट अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने जेल से लाया गया कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. कैदी की फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी स्वरूप नगर थाने को दी. हालांकि, कुछ ही समय बाद पुलिस ने परिसर में ही काफी कड़ी मशक्कत के बाद उसे तलाश लिया.
रेप के आरोप में भेजा गया था जेल: पुलिस के मुताबिक, बिधनू के शिवगंज चौराहे निवासी आरोपी राजखान को बीती 23 जून 2023 को रेप के आरोप में जेल भेजा गया था. आरोपी को टीबी है. इस वजह से बुधवार को जब जेलकर्मी सुमित कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी उसे लेकर हैलट अस्पताल में उपचार के लिए आए थे. इस बीच जब डॉक्टर को दिखाने के बाद पुलिसकर्मी उसे एक्सरा करने के लिए लाइन में लगे हुए थे. तभी वह लाइन में काफी भीड़ लगा देख उन्हें चकमा देकर नौ दो ग्यारह हो गया. कैदी के फरार होने के सूचना पर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में उन्होंने उसके फरार होने की जानकारी स्वरूप नगर थाने में दी. वही, काफी देर तलाशी करने पर कैदी परिसर में ही छिपा मिला. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेज दिया.
इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल रामसेवक गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच स्वरूप नगर एसीपी को दी गयी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड