ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग पिता मर्डर केस, पुरसाड़ी जेल भेजे गए आरोपी बेटे, हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा - RUDRAPRAYAG BALBIR SINGH MURDER

रुद्रप्रयाग में पिता की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को भेजा गया पुरसाड़ी जेल, अकसर करता था मारपीट पिता,परेशान होकर बेटों ने कर दी हत्या

RUDRAPRAYAG BALBIR SINGH MURDER
पुलिस की गिरफ्त में बेटे (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 7:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: अपने पिता की हत्या करने के बाद उनके शव को जलाने वाले दो बेटों को न्यायालय में पेश कर पुलिस की सुरक्षा में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है. कलयुगी बेटों की इस हरकत से केदारघाटी के लोग हैरान हैं. इससे पहले भी क्षेत्र में अन्य घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस घटना ने लोगों को सन्न कर दिया है. वहीं, आरोपियों ने हत्या की वजह भी बताई है.

दो बेटों ने मिलकर कर दी थी पिता की हत्या: गौर हो कि बीती गुरुवार यानी 6 दिसंबर को बेडुला गांव निवासी बलवीर सिंह राणा को उनके बेटे अमित राणा और मनीष राणा ने जान से मारकर अंतिम संस्कार तक कर दिया था. गुप्तकाशी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने आसपास पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पुरसाड़ी जेल भेजे गए आरोपी बेटे (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

हत्या के बाद कर दिया अंतिम संस्कार: वहीं, प्रथम दृष्टया मृतक के दोनों बेटों की ओर से पारिवारिक विवाद के चलते पिता की हत्या करने की बात सामने आई थी, जिसमें दोनों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार भी मौके पर कर दिया था. इधर, मामले में तहरीर मिलने पर गुप्तकाशी थाने में हत्या एवं साक्ष्य मिटाने के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

इस वजह से की हत्या: आरोपियों ने पुलिस के समक्ष ऐसे बयान दिए, जिसे सुन लोग हैरान रह गए. आरोपी बेटों का कहना था कि उनके पिता कई सालों से उनके साथ क्रूरता करता था. गाली गलौज के साथ मारपीट भी करता था. जिसके चलते दोनों भाइयों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (जिला चमोली) भेजा गया है.

संबंधित खबर पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: अपने पिता की हत्या करने के बाद उनके शव को जलाने वाले दो बेटों को न्यायालय में पेश कर पुलिस की सुरक्षा में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है. कलयुगी बेटों की इस हरकत से केदारघाटी के लोग हैरान हैं. इससे पहले भी क्षेत्र में अन्य घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस घटना ने लोगों को सन्न कर दिया है. वहीं, आरोपियों ने हत्या की वजह भी बताई है.

दो बेटों ने मिलकर कर दी थी पिता की हत्या: गौर हो कि बीती गुरुवार यानी 6 दिसंबर को बेडुला गांव निवासी बलवीर सिंह राणा को उनके बेटे अमित राणा और मनीष राणा ने जान से मारकर अंतिम संस्कार तक कर दिया था. गुप्तकाशी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने आसपास पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पुरसाड़ी जेल भेजे गए आरोपी बेटे (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

हत्या के बाद कर दिया अंतिम संस्कार: वहीं, प्रथम दृष्टया मृतक के दोनों बेटों की ओर से पारिवारिक विवाद के चलते पिता की हत्या करने की बात सामने आई थी, जिसमें दोनों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार भी मौके पर कर दिया था. इधर, मामले में तहरीर मिलने पर गुप्तकाशी थाने में हत्या एवं साक्ष्य मिटाने के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. जिसके बाद नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

इस वजह से की हत्या: आरोपियों ने पुलिस के समक्ष ऐसे बयान दिए, जिसे सुन लोग हैरान रह गए. आरोपी बेटों का कहना था कि उनके पिता कई सालों से उनके साथ क्रूरता करता था. गाली गलौज के साथ मारपीट भी करता था. जिसके चलते दोनों भाइयों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (जिला चमोली) भेजा गया है.

संबंधित खबर पढ़ें-

Last Updated : Dec 6, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.