सीतापुर : लहरपुर तहसील क्षेत्र के लहरपुर-भदफर मार्ग पर रविवार की सुबह हादसा हो गया. ग्राम रमना फॉर्म के पास एक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. हादसे में वाहन चालक समेत दो आरक्षी भी घायल हो गए. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीआरवी 112 वाहन के चालक शिवभगवान, आरक्षी सुबोध कुमार व प्रदीप कुमार के साथ गश्त पर निकले थे. सुबह लहरपुर-भदफर मार्ग पर वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया. इसके बाद सड़क के किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गया. हादसे में चालक समेत दोनों आरक्षी घायल हो गए. हादसे के बाद राहगीरों को भीड़ जुट गई. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक केंद्र लहरपुर पहुंची. यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. ईएमई अभिषेक अवस्थी ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास घायल पुलिसकर्मी अस्पताल लाए गए थे. यहां से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था. वहीं हादसा कैसे और किन हालात में हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : BHU में फिर तोड़फोड़-हंगामा; हादसे में युवक की मौत पर बवाल, वीसी कार्यालय पर पथराव
सीएम योगी के चहेते अफसर को तोहफा; सपा नेता आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को सेवा विस्तार