अल्मोड़ा: नशे पर अंकुश लगाने के लिए अल्मोड़ा पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर पुलिस की एसओजी टीम ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के पास से बरामद स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है. वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, पुलिस की टीम अल्मोड़ा में बेस तिराहा से आगे चेकिंग अभियान चला रही थी. जहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी रोड पर एक युवक पुलिस को देखकर पसीना-पसीना हो गया. जिस पर पुलिस को मामला कुछ संदिग्ध लगा और शक के आधार पर उसकी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान युवक के पास से 5.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसे अल्मोड़ा कोतवाली लाया गया.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा ने बताया कि आरोपी का नाम संतोष सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत है. जो अल्मोड़ा के धारानौला का रहने वाला है. उसके पास से 5.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत 1 लाख 56 हजार रुपए है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पहाड़ों में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है. वहीं, आरोपी युवक को पकड़ने वाली टीम में एसआई दिनेश सिंह परिहार समेत राजेश भट्ट, दीवान सिंह बोरा पुलिस कर्मी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-