ETV Bharat / state

दोस्ती करने से मना किया तो युवती को तमंचा दिखाकर बोला- 'जान से मार दूंगा!', पुलिस ने पहनाई हथकड़ी - Youth Arrest With Gun Vikasnagar

Youth Threat Kill to Girl in Vikasnagar विकासनगर में अपराधियों में न तो पुलिस का खौफ है न ही गिरफ्तारी का डर. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपराधी तमंचा लेकर खुलेआम जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ एक युवक ने युवती के साथ किया, लेकिन यह दांव उसे उल्टा पड़ गया. जिसके चलते उसे जेल की हवा खानी पड़ गई.

YOUTH ARREST WITH GUN VIKASNAGAR
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Poice)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 5:13 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आलम ये है कि आरोपी खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला विकासनगर के जीवनगढ़ से सामने आया है. जहां एक युवक ने पैदल जा रही युवती को रोक कर जबरदस्ती दोस्ती करने को कहा. जब युवती ने मना किया तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा. तब तक युवती के परिजन आ गए और उसे थाने लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.

युवती ने दोस्ती करने से मना किया तो तमंचा दिखा दिया: जानकारी के मुताबिक, एक युवती कालसी से विकासनगर जा रही थी. किसी काम से वो जीवनगढ़ में उतर गई. जिसके बाद वो पैदल ही जा रही थी. तभी एक युवक उसके पास पहुंचा और जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा. जिस पर युवती ने मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसका रास्ता रोका और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली.

युवती के परिजनों ने पकड़कर थाने पहुंचाया: वहीं, घबराकर युवती ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद परिजन आरोपी युवक को तमंचे और कारतूत के साथ पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली ले गए. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही तमंचा और कारतूस के लाइसेंस के बारे में जानकारी ली, जिस पर युवक ने बताया कि वो शौकिया तौर पर तमंचा रखता है.

मामले में विकासनगर कोतवाली के एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिसकी विवेचना उप निरीक्षक संदीप कुमार को सौंपी गई है. अब आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है.

एक अवैध देशी तमंचा और 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद: एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन तोमर पुत्र हरदा सिंह है. जो कालसी के बाघना गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक अवैध देशी तमंचा और 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आलम ये है कि आरोपी खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला विकासनगर के जीवनगढ़ से सामने आया है. जहां एक युवक ने पैदल जा रही युवती को रोक कर जबरदस्ती दोस्ती करने को कहा. जब युवती ने मना किया तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा. तब तक युवती के परिजन आ गए और उसे थाने लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.

युवती ने दोस्ती करने से मना किया तो तमंचा दिखा दिया: जानकारी के मुताबिक, एक युवती कालसी से विकासनगर जा रही थी. किसी काम से वो जीवनगढ़ में उतर गई. जिसके बाद वो पैदल ही जा रही थी. तभी एक युवक उसके पास पहुंचा और जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा. जिस पर युवती ने मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसका रास्ता रोका और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली.

युवती के परिजनों ने पकड़कर थाने पहुंचाया: वहीं, घबराकर युवती ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद परिजन आरोपी युवक को तमंचे और कारतूत के साथ पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली ले गए. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही तमंचा और कारतूस के लाइसेंस के बारे में जानकारी ली, जिस पर युवक ने बताया कि वो शौकिया तौर पर तमंचा रखता है.

मामले में विकासनगर कोतवाली के एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिसकी विवेचना उप निरीक्षक संदीप कुमार को सौंपी गई है. अब आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है.

एक अवैध देशी तमंचा और 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद: एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन तोमर पुत्र हरदा सिंह है. जो कालसी के बाघना गांव का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक अवैध देशी तमंचा और 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 18, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.