हल्द्वानी: इनदिनों रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का क्रेज खूब चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. इसके लिए कुछ लोग असलहों के साथ भी वीडियो बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ रील बनाकर अपलोड कर दिया. जिसके बाद उसका वीडियो वायरल भी हो गया, लेकिन यह वीडियो पुलिस की नजर में आ गई. जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर रील बनाता दिख रहा था. जिसका तत्काल संज्ञान लिया गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम दीपक अधिकारी है, जो प्रेमपुर लोसियाली का रहने वाला है. युवक के पास से रील में इस्तेमाल 315 बोर का अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
मशहूर होने की बजाय पहुंच गया जेल: एसएसपी मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया में किसी तरह के हथियार का वीडियो या फोटो का प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है. लोगों से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन न करें. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, युवक ने बताया कि उसने सोचा था कि अगर वो तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा तो वो मशहूर हो जाएगा, लेकिन मशहूर होने की बजाय जेल पहुंच गया.
ये भी पढ़ें-
- तमंचे के साथ फेसबुक पर अपलोड की रील, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
- तमंचे के साथ बनाई थी रील फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल, पैसे न देने पर मार दी गोली
- रुड़की में रेलवे लाइन पर रील बनाना युवती को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
- चलती कार के बोनट पर भोजपुरी गाने की धुन पर स्टंट कर रही थी युवती, 18000 का चालान कटा