लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में चोरी खडंजा कुतुबपुर स्थित एक स्कूल से राशन और गैस सिलेंडर चुरा ले गए. अब पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को दबोचा है. जिनके पास से चोरी चोरी का माल और चाकू भी बरामद किया है. वहीं, किसी अपराध को अंजाम देने के फिराक से घूम रहे चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, लक्सर के खडंजा कुतुबपुर में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से राशन और गैस सिलेंडर चोरी हो गया था. ऐसे में राप्रावि खडंजा कुतुबपुर के प्रधानाध्यापक नसरुद्दीन ने लक्सर कोतवाली में सिलेंडर और राशन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने आरोपी ललित और विजय निवासी खंडजा को लक्सर रायसी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से स्कूल से चोरी गैस सिलेंडर, एक चावल का कट्टा बरामद किया गया है. इसके अलावा दोनों आरोपियों के पास से एक-एक चाकू भी मिला है. मामले में लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण का कहना है कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
चाकू के साथ चार बदमाश पुलिस के हाथ चढ़े: लक्सर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है.
इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान चार युवक काला, अमित, विजय और ललित को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हाथ लग गए.
ये भी पढ़ें-