ETV Bharat / state

सितारगंज लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, बाकी की तलाश जारी

Sitarganj crime news उत्तराखंड के सितारगंज शहर में बीते दिनों लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 5:12 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज थाना क्षेत्र में बीती 31 जनवरी रात को युवक पर फायर झोंकनेवाले और मारपीट कर उसकी चेन लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से लूटी हुई सोने की चेने के टुकड़े, दो तमंचे और तीन कारतूस के खोखे मिले हैं. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि 1 फरवरी 2024 को जयदीप निवासी ईश्वरपुर थाना शीशगढ़ जिला बरेली यूपी ने सितारगंज थाना पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में आरोपी ने बताया था कि 31 जनवरी रात को उसका भाई मनदीप सिंह किच्छा से आमखेड़ा सितारगंज आ रहा था. तभी बीच रास्ते में कंठगरी मोड़ के पास दो अलग-अलग कारों में सवार गगनदीप सिंह रतनपुरिया निवासी रतनपुरा किच्छा के साथ-साथ एशवीर सिंह निवासी मनकरा थाना बहेडी, बॉबी निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, विपिन निवासी किच्छा, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दुवा और तीन अन्य व्यक्तियों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया.

आरोप है कि दोनों कारों से उतरे बदमाशों ने उस पर अवैध असलहे और तलवार से जानलेवा हमला किया. इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. वहीं मारपीट के बाद पीड़ित बेहोश हो गया था. आरोपी उसके गले में पहनी सोने की चेन लूटकर रफू चक्कर हो गए थे.
पढ़ें- रुड़की में मेहमान बनकर घर में घुसे बदमाश. महिला की गर्दन पर मारा चाकू, जमकर की लूटपाट

पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने मुताबिक कल रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राधा स्वामी सत्संग किच्छा के पास से घटना में शामिल दो आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया वीरूनगला और विपिन निवासी आवास विकास किच्छा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. एसएसपी ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. वहीं फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम जगह जगह दबिश दे रही है.

रामनगर में पुलिस ने 16 वारंटी पकड़े
रामनगर में पुलिस ने 16 वारंटी पकड़े

रामनगर में पुलिस ने 16 वारंटी पकड़े: नैनीताल जिले की रामनगर कोतवाली पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिनों नैनीताल एसएसपी ने वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. तभी पुलिस की अलग-अलग टीमों वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज थाना क्षेत्र में बीती 31 जनवरी रात को युवक पर फायर झोंकनेवाले और मारपीट कर उसकी चेन लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से लूटी हुई सोने की चेने के टुकड़े, दो तमंचे और तीन कारतूस के खोखे मिले हैं. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि 1 फरवरी 2024 को जयदीप निवासी ईश्वरपुर थाना शीशगढ़ जिला बरेली यूपी ने सितारगंज थाना पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में आरोपी ने बताया था कि 31 जनवरी रात को उसका भाई मनदीप सिंह किच्छा से आमखेड़ा सितारगंज आ रहा था. तभी बीच रास्ते में कंठगरी मोड़ के पास दो अलग-अलग कारों में सवार गगनदीप सिंह रतनपुरिया निवासी रतनपुरा किच्छा के साथ-साथ एशवीर सिंह निवासी मनकरा थाना बहेडी, बॉबी निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, विपिन निवासी किच्छा, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दुवा और तीन अन्य व्यक्तियों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया.

आरोप है कि दोनों कारों से उतरे बदमाशों ने उस पर अवैध असलहे और तलवार से जानलेवा हमला किया. इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. वहीं मारपीट के बाद पीड़ित बेहोश हो गया था. आरोपी उसके गले में पहनी सोने की चेन लूटकर रफू चक्कर हो गए थे.
पढ़ें- रुड़की में मेहमान बनकर घर में घुसे बदमाश. महिला की गर्दन पर मारा चाकू, जमकर की लूटपाट

पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने मुताबिक कल रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राधा स्वामी सत्संग किच्छा के पास से घटना में शामिल दो आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया वीरूनगला और विपिन निवासी आवास विकास किच्छा को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. एसएसपी ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. वहीं फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम जगह जगह दबिश दे रही है.

रामनगर में पुलिस ने 16 वारंटी पकड़े
रामनगर में पुलिस ने 16 वारंटी पकड़े

रामनगर में पुलिस ने 16 वारंटी पकड़े: नैनीताल जिले की रामनगर कोतवाली पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते दिनों नैनीताल एसएसपी ने वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. तभी पुलिस की अलग-अलग टीमों वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.