रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की जान चली गई थी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, दो दिन पहले रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. इस मामले में नसीम निवासी पनियाला चंदापुर ने पुलिस को अपने बेटे की हत्या के संबंध में तहरीर दी थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के आदेश दिए थे. मंगलवार को इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने बढेडी राजपुतान नव निर्माणधीन अंडरपास से खूनी संघर्ष में शामिल कदीर पुत्र मोहम्मद और रऊफ पुत्र उस्मान निवासी पनियाला को गिरफ्तार किया.
बता दें कि 12 मार्च को गांव के कुछ युवक आपस में क्रिकेट खेल रहे थे, तभी गेंद सरकारी स्कूल की जमीन पर चली जाती थी, जिसे लाने से कासिम मना कर देता है. इसी बात पर गुस्साएं उस्मान व उसके बेटों ने कासीम के साथ मारपीट की. हालांकि विवाद बड़ा तो गांव के कुछ लोग बीच में आए और उन्होंने मामला शांत करा दिया, लेकिन 17 मार्च को मुनीर, कदीर, उस्मान, अकरम, रिजवान उर्फ बाबला, सऊफ व रऊफ ने कासिम पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर किया. जिसपर कासिम का भाई सद्दाम और कुछ अन्य लोग बीच बचाव कराने के लिए आ गए. तभी आरोपियों ने सद्दाम पर चाकू से हमला कर दिया और जिससे उसकी मौत हो गई.
पढ़ें--
रुड़की में क्रिकेट खेलने के विवाद पर नमाज के दौरान मारपीट, एक की मौत, चार घायल, ईद के बाद था निकाह