ETV Bharat / state

मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार, प्रॉपर्टी देने से मना करने पर उतारा था मौत के घाट - Haridwar Woman Murder Case - HARIDWAR WOMAN MURDER CASE

Son Killed His Mother In Haridwar हरिद्वार के धनपुरा गांव में मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बेटे ने मकान नाम पर करने को कहा था, लेकिन बेटे के नशेड़ी होने पर मां ने प्रॉपर्टी देने से इनकार कर दिया था. जिस पर आरोपी बेटा तैश में आ गया और फावड़े व डंडे से हमला कर मां की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है.

Son Killed His Mother In Haridwar
मां की हत्या करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 6:12 PM IST

हरिद्वार: आखिरकार मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशे का आदी है. पहले भी आरोपी बेटा चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इस बार उसका मकान नाम में कराने को लेकर विवाद हुआ था. जब मां ने प्रॉपर्टी देने से इनकार किया तो उसने फावड़े और डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

धनपुरा गांव में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट: गौर हो कि बीती रोज हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ एक महिला का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. उधर, मामले में महिला के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह ने पथरी थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने अपने बेटे सावन के खिलाफ हत्या का मुकदमा (मु.अ.स- 469/24 धारा 103 (1) BNS) पंजीकृत कराया.

वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली कि मां और बेटे के बीच में किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई थी. जिस पर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश और हकीकत से पर्दा उठाने के लिए टीम गठित की गई.

मकान नाम पर कराने को लेकर हुआ था विवाद: पुलिस की टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिश दी. इसी कड़ी में आरोपी सावन को धनपुरा से गिरफ्तार किया गया. एसपी देहात स्वप्न किशोर की मानें तो पूछताछ के दौरान आरोपी सावन ने बताया कि वो 9वीं है. जो मजदूरी का काम करता है. उसने अपनी मां से मकान को अपने नाम करने के लिए कहा, जिस उसकी मां ने एतराज जताया. जिसके बाद मां-बेटे के बीच विवाद हो गया. मां ने नशे की आदत और पूर्व में जेल जाने की वजह से प्रॉपर्टी उसके नाम करने से इनकार कर दिया.

फावड़े और डंडे से मां पर किए ताबड़तोड़ वार: इसके बाद आरोपी ने तैश में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे उसकी मां की मौत हो गई और मौके से भाग गया. वहीं, पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फावड़ा, डंडा और उसकी खून से सनी शर्ट बरामद कर ली है. अब मामले में विधिक कार्रवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

संबधित खबर पढ़ें-

हरिद्वार: आखिरकार मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नशे का आदी है. पहले भी आरोपी बेटा चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इस बार उसका मकान नाम में कराने को लेकर विवाद हुआ था. जब मां ने प्रॉपर्टी देने से इनकार किया तो उसने फावड़े और डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

धनपुरा गांव में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट: गौर हो कि बीती रोज हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ एक महिला का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. उधर, मामले में महिला के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह ने पथरी थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने अपने बेटे सावन के खिलाफ हत्या का मुकदमा (मु.अ.स- 469/24 धारा 103 (1) BNS) पंजीकृत कराया.

वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली कि मां और बेटे के बीच में किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई थी. जिस पर युवक ने फावड़े से अपनी मां की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश और हकीकत से पर्दा उठाने के लिए टीम गठित की गई.

मकान नाम पर कराने को लेकर हुआ था विवाद: पुलिस की टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिश दी. इसी कड़ी में आरोपी सावन को धनपुरा से गिरफ्तार किया गया. एसपी देहात स्वप्न किशोर की मानें तो पूछताछ के दौरान आरोपी सावन ने बताया कि वो 9वीं है. जो मजदूरी का काम करता है. उसने अपनी मां से मकान को अपने नाम करने के लिए कहा, जिस उसकी मां ने एतराज जताया. जिसके बाद मां-बेटे के बीच विवाद हो गया. मां ने नशे की आदत और पूर्व में जेल जाने की वजह से प्रॉपर्टी उसके नाम करने से इनकार कर दिया.

फावड़े और डंडे से मां पर किए ताबड़तोड़ वार: इसके बाद आरोपी ने तैश में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे उसकी मां की मौत हो गई और मौके से भाग गया. वहीं, पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फावड़ा, डंडा और उसकी खून से सनी शर्ट बरामद कर ली है. अब मामले में विधिक कार्रवाई के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

संबधित खबर पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.