ETV Bharat / state

रामनगर में चोरों ने खंगाला प्रवक्ता का घर, लाखों के जेवरात और कैश ले उड़े

रामनगर में प्रवक्ता के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी, मुनिकीरेती में स्मैक के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Muniki Reti  Smack Smuggler Arrest
स्मैक तस्कर गिरफ्तार (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2024, 7:40 PM IST

रामनगर/ऋषिकेश: नैनीताल जिले के रामनगर के जोशी कॉलोनी में चोरों ने एक प्रवक्ता का घर खंगाल लिया. साथ ही घर में रखे लाखों रुपए के आभूषण और नकदी पर हाथ कर दिया है. चोरी की घटना के बाद जोशी कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मुनिकीरेती में एक नशे का सौदागर गिरफ्तार हुआ है.

रामनगर में चोरों ने खंगाला प्रवक्ता का घर: रामनगर के चोरपानी के जोशी कॉलोनी निवासी डॉ. अनुपम शुक्ला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो राजकीय इंटर कॉलेज अमगढी में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं. बीती 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी को लेने के लिए वो घर पर ताला लगाकर प्रयागराज गए थे. जब रविवार की सुबह वो घर पहुंचे तो दोनों गेटों के ताले टूटे मिले, जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए.

जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला और लॉकर टूटा मिला. सारा सामान फर्श पर पड़ा मिला. साथ ही लॉकर में रखें करीब चार लाख रुपए के जेवरात और तीस हजार रुपए की नकदी गायब थी. जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है.

मुनिकीरेती में नशे का सौदागर गिरफ्तार: मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी की पहचान गोपाल जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी कई बार नशा तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी स्मैक कहां से लाया था और कहां सप्लाई होनी थी? इस संबंध में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

रामनगर/ऋषिकेश: नैनीताल जिले के रामनगर के जोशी कॉलोनी में चोरों ने एक प्रवक्ता का घर खंगाल लिया. साथ ही घर में रखे लाखों रुपए के आभूषण और नकदी पर हाथ कर दिया है. चोरी की घटना के बाद जोशी कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मुनिकीरेती में एक नशे का सौदागर गिरफ्तार हुआ है.

रामनगर में चोरों ने खंगाला प्रवक्ता का घर: रामनगर के चोरपानी के जोशी कॉलोनी निवासी डॉ. अनुपम शुक्ला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो राजकीय इंटर कॉलेज अमगढी में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं. बीती 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी को लेने के लिए वो घर पर ताला लगाकर प्रयागराज गए थे. जब रविवार की सुबह वो घर पहुंचे तो दोनों गेटों के ताले टूटे मिले, जिसे देख उनके होश फाख्ता हो गए.

जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला और लॉकर टूटा मिला. सारा सामान फर्श पर पड़ा मिला. साथ ही लॉकर में रखें करीब चार लाख रुपए के जेवरात और तीस हजार रुपए की नकदी गायब थी. जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है.

मुनिकीरेती में नशे का सौदागर गिरफ्तार: मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी की पहचान गोपाल जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है. आरोपी पहले भी कई बार नशा तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी स्मैक कहां से लाया था और कहां सप्लाई होनी थी? इस संबंध में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.