रुद्रपुर/धनौल्टी: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है. ऐसे में निर्वाचन आयोग के साथ ही पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड़ में आ गया है. उधम सिंह नगर जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान स्मैक, तमंचा, चोरी की बाइक, पांच लाख की अवैध सिगरेट के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, धनौल्टी में 4 पेटी शराब के साथ एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा है.
उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस ने यूपी बॉर्डर से 16 ग्राम स्मैक के साथ ट्रांजिट कैंप थाना निवासी कृष्ण दास को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दिनेशपुर थाना पुलिस ने चोरी की एक बाइक और एक तमंचा जिंदा कारतूस के साथ विक्की सरकार को गिरफ्तार किया है. वहीं, झनकईया थाना पुलिस ने 10 पेटी अवैध सिगरेट (नेपाल मैन्युफैक्चर्ड) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद सिगरेट की कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, बीते रोज पुलिस की टीम मेलाघाट रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक कार टीम को आती हुई दिखाई दी. कार की तलाशी लेने पर 10 पेटी नेपाली की सिगरेट बरामद हुई. जिस पर आरोपी सिद्धार्थ कुमार निवासी ऊंची बगुलिया, थाना झनकईया, उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर, गदरपुर थाना पुलिस ने चार वारंटियों को भी दबोचा है.
धनौल्टी में 4 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार: छाम थाना पुलिस की टीम ने एक आरोपी को 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जो वाहन में तस्करी कर ले जा रहा था. छाम थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कार संख्या UA 07 L 8510 की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर कार से 14 पेटी शराब बरामद हुई. जिस पर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह की मानें तो बरामद शराब की कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है. मामले में दौलत सिंह राणा पुत्र राय सिंह निवासी नेरी गांव, पट्टी जुआ हाल निवास कमांद, टिहरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना छाम में मुअसं. 02/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-