देहरादूनः वसंत विहार क्षेत्र के पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी को डाट काली मंदिर से लगभग 2 किमी आगे सहारनपुर की तरफ से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटे गए साढ़े 3 लाख रुपए कैश भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी ने घटना स्थल की रेकी कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को घटना स्थल तक पहुंचाया था. पुलिस को शक है कि गिरफ्तार आरोपी पीड़ित परिवार के किसी करीबी को भी जानता है.
क्या है पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूट मामला: बीती 13 अप्रैल को थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत पर्ल हाइट्स सोसाइटी में फलों के कारोबारी विकास त्यागी के फ्लैट में हुई लूट की घटना के संबंध में उनकी पत्नी शालू त्यागी ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के तहत 13 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तीन बदमाश हथियारों से लैस उनके फ्लैट में घुसे और डरा धमकाकर साढ़े सात लाख कैश और 20 तोला सोना लूटकर फरार हो गए.
दून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, शालू त्यागी ने तहरीर में बताया कि बदमाशों ने विकास त्यागी से 2 करोड़ रुपए की मांग की थी. बदमाशों ने उन्हें बताया था कि उनको विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर राजीव अग्रवाल ने भेजा है, जिससे विकास त्यागी ने 90 लाख रुपए लेने हैं. बदमाशों ने परिवार को बताया थाकि राजीव अग्रवाल ने ही उन्हें विकास त्यागी और उसके परिवार के संबंध में पूरी जानकारी दी और उन्हें मारने के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी है. एसएसपी ने बताया कि, शालू त्यागी ने तहरीर पर नामित एफआईआर राजीव अग्रवाल और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना वसंत विहार में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
पुलिस ने किया घटना का खुलासा: घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया. गठित टीमों ने घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू की और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. इस दौरान सोसायटी गेट पर लगे सीसीटीवी में देखा गया कि बदमाश टैक्सी में आए थे और टैक्सी उन्हें छोड़कर चली गई. बदमाशों के सोसाइटी में घुसते ही पीछे से एक बाइक सवार आया जिसने गार्ड को बातों में उलझा दिया. इस दौरान लुटेरे सोसायटी में दाखिल हुए.
एक आरोपी गिरफ्तार: आरोपियों की तलाश के दौरान रविवार को पुलिस ने मुखबिर के जरिए घटना में शामिल एक आरोपी ओमवीर (निवासी भगवानपुर रुड़की) को बाइक नंबर के आधार पर डाट काली मंदिर से लगभग 2 किमी आगे सहारनपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से बरामद बैग के अंदर से घटना में लूटी गई 3 लाख 50 हजार रुपए कैश बरामद किया.
गिरफ्तार आरोपी ने की थी रेकी: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है. उसके एक परिचित ने उसे विकास त्यागी और उनके दुबई कारोबार के बारे में बताया था और घर की रेकी करने के लिए कहा था. इसके एवज में काफी पैसा देने की बात कही गई थी. इसके बाद आरोपी ओमवीर ने विकास त्यागी के घर और सोसाइटी की रेकी की. 13 अप्रैल को आरोपी ओमवीर अपने परिचित और लूट की वारदात को अंजाम देने आए साथियों से देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में मिला.
जहां से वह सभी टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाइट्स सोसाइटी वसंत विहार पहुंचे. सोसाइटी के गेट पर आरोपी ओमवीर ने गार्ड को अपनी बातों में उलझाकर अन्य साथियों को सोसाइटी के अंदर जाने में मदद की. इसके लिए उसके साथियों ने उसे लूटी गई राशि में से साढ़े तीन लाख रुपए दिए. जबकि बाकी कैश और ज्वैलरी आरोपी अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गए.
पुलिस टीमों की जगह-जगह दबिश: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अब तक की जांच में घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी के विकास त्यागी और उसके पारिवारिक सदस्यों से अच्छी जान पहचान होने की जानकारी सामने आई है. इसके अलावा परिचित आरोपी को विकास त्यागी और राजीव अग्रवाल के मध्य चल रहे विवादों की भी पूरी जानकारी होने की बात सामने आई है. साथ ही घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों में भी संगीन अपराधों के कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी भी मिली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमे संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में फिल्मी स्टाइल में लूट, 7.5 लाख कैश, 20 तोला गोल्ड पर किया हाथ साफ, परिजनों को बंधक बनाकर पार किया बॉर्डर