ETV Bharat / state

प्रेमी के पिता की डंडे से पीट पीटकर हत्या करने मामले में तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज - Murder Case IN ROORKEE

Murder Accused Arrested In Roorkee हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे ने कुछ दिनों पहले ही एक लड़की के साथ भागकर शादी कर ली, जिसके लड़की के परिजन खफा थे. मौका पाकर लड़की के परिजनों ने व्यक्ति की हत्या कर दी.

Roorkee Mangalore Police
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट (फोटी रुड़की पुलिस)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 8, 2024, 7:46 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली पुलिस ने प्रेमी के पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

गौर हो कि 5 मई को उत्तर प्रदेश सहारनपुर जिले के नागल गांव निवासी अंकित कुमार द्वारा मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर में बताया गया था कि उसके पिता पूरण की लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी गई है और उसके मौसा के बेटे मनजीत के साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में 3 नामजद समेत 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया था.

इसके बाद एसएसपी ने आरोपियों की जल्द तलाश के लिए टीमें गठित करते हुए सीओ मंगलौर विवेक कुमार को प्रकरण के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत प्रकरण के विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखकर नहर पटरी व आने-जाने वाले रास्तों की निगरानी के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया. वहीं मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश देकर मंगलौर के पुराने गंगनहर पुल के पास से तीनों आरोपियों राजन पुत्र बिजेंद्र, हरिओम पुत्र बिजेंद्र, सतबीर उर्फ गुड्डू पुत्र तेजपाल (चचेरा भाई) निवासी ग्राम ताशीपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये रही हत्या करने की वजह: वहीं पुलिस टीम की पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक के बेटे का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक और अन्य परिजन रिश्ता लेकर युवती के घर गए, लेकिन युवक की नशे की आदतों की जानकारी होने पर युवती पक्ष द्वारा रिश्ते से इनकार कर दिया गया. इसी बीच लगातार प्रयास के बाद भी युवती पक्ष के लोगों द्वारा मिलने से मना करने और रिश्ता तय न होता देख बीती 4 मई को मृतक का बेटा उक्त युवती को लेकर कहीं चला गया. युवती की तलाश में परिजन जब युवक के घर पहुंचे तो ताला लगा मिला. बदले की भावना लेकर दोनों को तलाश रहे युवती के परिजनों को जब पता चला कि युवक का पिता पूरण रिश्तेदारी में पुरकाजी जा रखा है तो वो वहां पहुंचे और मारपीट कर युवक के पिता की हत्या कर दी.

पढ़ें-प्रेमी जोड़े को ढूंढने निकले पिता की युवती के परिजनों ने पीट पीटकर की हत्या, शादी से थे खफा

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली पुलिस ने प्रेमी के पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

गौर हो कि 5 मई को उत्तर प्रदेश सहारनपुर जिले के नागल गांव निवासी अंकित कुमार द्वारा मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर में बताया गया था कि उसके पिता पूरण की लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी गई है और उसके मौसा के बेटे मनजीत के साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में 3 नामजद समेत 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया था.

इसके बाद एसएसपी ने आरोपियों की जल्द तलाश के लिए टीमें गठित करते हुए सीओ मंगलौर विवेक कुमार को प्रकरण के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत प्रकरण के विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखकर नहर पटरी व आने-जाने वाले रास्तों की निगरानी के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया. वहीं मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश देकर मंगलौर के पुराने गंगनहर पुल के पास से तीनों आरोपियों राजन पुत्र बिजेंद्र, हरिओम पुत्र बिजेंद्र, सतबीर उर्फ गुड्डू पुत्र तेजपाल (चचेरा भाई) निवासी ग्राम ताशीपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये रही हत्या करने की वजह: वहीं पुलिस टीम की पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक के बेटे का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक और अन्य परिजन रिश्ता लेकर युवती के घर गए, लेकिन युवक की नशे की आदतों की जानकारी होने पर युवती पक्ष द्वारा रिश्ते से इनकार कर दिया गया. इसी बीच लगातार प्रयास के बाद भी युवती पक्ष के लोगों द्वारा मिलने से मना करने और रिश्ता तय न होता देख बीती 4 मई को मृतक का बेटा उक्त युवती को लेकर कहीं चला गया. युवती की तलाश में परिजन जब युवक के घर पहुंचे तो ताला लगा मिला. बदले की भावना लेकर दोनों को तलाश रहे युवती के परिजनों को जब पता चला कि युवक का पिता पूरण रिश्तेदारी में पुरकाजी जा रखा है तो वो वहां पहुंचे और मारपीट कर युवक के पिता की हत्या कर दी.

पढ़ें-प्रेमी जोड़े को ढूंढने निकले पिता की युवती के परिजनों ने पीट पीटकर की हत्या, शादी से थे खफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.