ETV Bharat / state

देहरादून में बीच सड़क पर गुड़ागर्दी करने वाले 3 आरोपी चढ़े हत्थे, 2 हमलावर भी गिरफ्तार - Dehradun Five People Arrest

Five People Arrest in Dehradun देहरादून में सड़क पर गुड़ागर्दी कर मारपीट और जानलेवा हमला के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Police Arrested Five People
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 8:35 PM IST

देहरादून: युवक के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते घटना को अंजाम को दिया था. साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके अलावा राजपुर क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी कर 2 व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने के मामले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

युवक के साथ मारपीट और हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: बीती 15 अगस्त को पीड़ित अंश शर्मा निवासी टर्नर रोड ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें अंश ने बताया था कि वैभव रावत और उसके साथियों ने सुभाष नगर ट्रेंड्स वाली गली में उनके व उनके साथियों के ऊपर जानलेवा हमला किया. जिसमें पीड़ित के सिर पर गंभीर चोटें आई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्लेमेंटाउन थाना पुलिस ने टीम का गठन किया. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चैतन्य शर्मा और दीपक शर्मा उर्फ विशाल को हिमाद्री कॉलोनी पिथूवाला के पास एक पीजी से गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले हुए विवाद के चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस चिन्हित कर रही है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. वहीं, चैतन्य शर्मा के खिलाफ पहले भी चोरी, बलवा और मारपीट के तीन मुकदमे दर्ज हैं.

सरेआम गुंडागर्दी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: दूसरा मामला 21 अगस्त का है. जहां राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कालागांव और किरसाली चौक में झगड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा थी. पुलिस बल को देखकर मौके पर जमा भीड़ तीतर-बितर हो गई. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल और उसके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ कर झगड़े में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू की.

उसके बाद थाना राजपुर में आकर पीड़ित सचिन मल्ल निवासी चिड़ोवाली ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उनका कहना था कि 21 अगस्त को शाम के समय उनके जीजा अनिल सिंह और उनके भाई सरेंद्र मल्ल पर 10-15 अज्ञात व्यक्तियों ने ड़डे और सरियों से कालागांव व किरसाली चौक में हमला किया. तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना राजपुर स्तर से टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल और सहस्त्रधारा रोड, कालागांव रोड, थानो रोड आदि जगहों में करीब 252 कैमरों को चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने करीब 800 लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद घटना में सुनील कुमार और उसके दोस्तों के शामिल होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली.

पुलिस टीम ने धोरण पुल के पास से घटना में शामिल आरोपी सुनील कुमार, नमन सिंह और शिशिर अधिकारी को दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम सामने में आए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की ओर से लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों की ओर से आपसी लेनदेन के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: युवक के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते घटना को अंजाम को दिया था. साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके अलावा राजपुर क्षेत्र में सरेआम गुंडागर्दी कर 2 व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने के मामले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

युवक के साथ मारपीट और हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार: बीती 15 अगस्त को पीड़ित अंश शर्मा निवासी टर्नर रोड ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें अंश ने बताया था कि वैभव रावत और उसके साथियों ने सुभाष नगर ट्रेंड्स वाली गली में उनके व उनके साथियों के ऊपर जानलेवा हमला किया. जिसमें पीड़ित के सिर पर गंभीर चोटें आई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्लेमेंटाउन थाना पुलिस ने टीम का गठन किया. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चैतन्य शर्मा और दीपक शर्मा उर्फ विशाल को हिमाद्री कॉलोनी पिथूवाला के पास एक पीजी से गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले हुए विवाद के चलते उन्होंने घटना को अंजाम दिया. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस चिन्हित कर रही है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. वहीं, चैतन्य शर्मा के खिलाफ पहले भी चोरी, बलवा और मारपीट के तीन मुकदमे दर्ज हैं.

सरेआम गुंडागर्दी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: दूसरा मामला 21 अगस्त का है. जहां राजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कालागांव और किरसाली चौक में झगड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा थी. पुलिस बल को देखकर मौके पर जमा भीड़ तीतर-बितर हो गई. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल और उसके आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ कर झगड़े में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू की.

उसके बाद थाना राजपुर में आकर पीड़ित सचिन मल्ल निवासी चिड़ोवाली ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उनका कहना था कि 21 अगस्त को शाम के समय उनके जीजा अनिल सिंह और उनके भाई सरेंद्र मल्ल पर 10-15 अज्ञात व्यक्तियों ने ड़डे और सरियों से कालागांव व किरसाली चौक में हमला किया. तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना राजपुर स्तर से टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल और सहस्त्रधारा रोड, कालागांव रोड, थानो रोड आदि जगहों में करीब 252 कैमरों को चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने करीब 800 लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद घटना में सुनील कुमार और उसके दोस्तों के शामिल होने की जानकारी पुलिस टीम को मिली.

पुलिस टीम ने धोरण पुल के पास से घटना में शामिल आरोपी सुनील कुमार, नमन सिंह और शिशिर अधिकारी को दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम सामने में आए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की ओर से लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों की ओर से आपसी लेनदेन के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.