ऋषिकेश: डोईवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौलीग्रांट के पास कार से फायरिंग करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन के विवाद में फायरिंग की घटना हुई थी. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी. जिससे कोई घायल नहीं हुआ है. वहीं, फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके बाद रायवाला पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था.
20 नवंबर को कार से घर पर की थी फायरिंग: दरअसल, बीती रोज यानी 20 नवंबर को शाम के समय जौलीग्रांट के पास एक घर के बाद कार सवार युवकों ने हवा में फायरिंग की थी. फायरिंग होने से पूरे इलाके में लोग दहशत में आ गए थे. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेपाली फार्म के पास से कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद: वहीं, तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से फायरिंग में इस्तेमाल देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ है. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि कार की खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर एक युवक हवा में फायरिंग कर रहा है.
फायरिंग करने वाले आरोपियों के नाम-
- नवीन कुमार, निवासी- रायसी, खानपुर, हरिद्वार
- पंजाब कुमार, निवासी- रायसी, खानपुर, हरिद्वार
- सरवन कुमार, निवासी- रायसी, खानपुर, हरिद्वार
- प्रदुमन कुमार, निवासी- रायसी, खानपुर, हरिद्वार
- सिद्धांतसु कुमार, निवासी- रायसी, खानपुर, हरिद्वार
जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष को डराने के लिए की फायरिंग: बताया जा रहा है कि यह फायरिंग जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष को डराने के लिए की गई थी. अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आरोपी देसी कट्टा कहां से खरीद कर लाए थे? इसके अलावा आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है.
फायरिंग करने वाले पांचों युवकों के खिलाफ डोईवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है. - अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून
संबंधित खबर पढ़ें-