लक्सर: हरिद्वार जिले में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी तस्दीक आए दिन गिरफ्तार हो रहे अपराधी दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि, एक युवक को पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में पकड़ा गया है. वहीं, दो पक्षों में आपसी विवाद के मारपीट हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार: कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अर्जुन सिंह और गंगा सिंह रात्रि गश्त पर थे. तभी अलावलपुर मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था घूमते हुए दिखाई दिया. जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. शक होने पर पकड़कर उससे पूछताछ की गई तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम गौरव निवासी भोगपुर कोतवाली लक्सर बताया.
पत्नी के साथ मारपीट करने वाले शौहर का चालान: वहीं, खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी जीशान को पत्नी के साथ झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि जीशान पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझने का प्रयास किया।, लेकिन वो नहीं माना. जिस पर उसे पकड़कर कोतवाली लाया गया. जहां उसका शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया गया.
उधर, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कंकरखाता गांव में कहासुनी के बाद दो पक्ष में मारपीट हो गया. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लिया. आरोपियों में मोहित, कुलविंद्र, धारा सिंह, भारा सिंह, अनिल, सतवीर सिंह निवासी कंकरखाता, लक्सर को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-