ETV Bharat / state

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक चुराने का तरीका देख पुलिस भी रह गई हैरान, आप भी रहे सावधान! - Roorkee Bike Theft

Bike Thief Arrest in Roorkee अगर आपके सामने कोई शख्स आपकी गाड़ी पार्क करने में मदद करने की बात कहता है या फिर आपसे चाबी मांगकर वाहन को साइड लगाने को कहता है तो सावधान हो जाइए. मददगार के रूप में बहुरूपिया भी हो सकता है, जो आपसे चाबी मांगने के बाद आपकी गाड़ी लेकर भाग सकता है. ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है. जहां एक युवक ने बाइक को साइड करने की बात कहकर चाबी मांग ली, फिर फर्राटे भरकर निकल गया. हालांकि, अब आरोपी पुलिस के हाथ लग गया है.

Bike Thief Arrest in Roorkee
रुड़की बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 7:05 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में बाइक चोरी का एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है. जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने बाइक साइड में खड़ी करने के बहाने से चाबी मांगी, फिर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित बाइक स्वामी ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी युवक के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है.

बता दें कि कि हरिद्वार जिले में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि, पुलिस लगातार वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम भी कर रही है, लेकिन वाहन चोरी की वारदातें कम नहीं हो रही. इसी कड़ी में रुड़की में एक वाहन चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अलग ही तरीका निकाला गया.

दरअसल, बीती रोज ढंढेरा निवासी हेमंत कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात युवक उसके पास आया. जिसने उसकी बाइक को साइड में खड़ी की बात कही. जिसके लिए उसने बाइक की चाबी मांगी. जिस पर उन्होंने युवक की चाबी दे दी. चाबी लेने के बाद युवक बाइक को खड़ी करने के बजाय उसी के आंखों के सामने से भगा ले गया. जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए.

वहीं, पीड़ित हेमंत कुमार ने सीधे पुलिस के पास पहुंचे और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले. इसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज के जरिए समीर पुत्र शहनवाज उर्फ बुद्धू (उम्र 22 वर्ष) निवासी राजविहार कॉलोनी, ढंढेरा को नगला इमरती स्थित आम के बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से बाइक भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

काशीपुर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 10 बाइकों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में बाइक चोरी का एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है. जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने बाइक साइड में खड़ी करने के बहाने से चाबी मांगी, फिर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. पीड़ित बाइक स्वामी ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी युवक के पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है.

बता दें कि कि हरिद्वार जिले में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि, पुलिस लगातार वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम भी कर रही है, लेकिन वाहन चोरी की वारदातें कम नहीं हो रही. इसी कड़ी में रुड़की में एक वाहन चोर ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए अलग ही तरीका निकाला गया.

दरअसल, बीती रोज ढंढेरा निवासी हेमंत कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात युवक उसके पास आया. जिसने उसकी बाइक को साइड में खड़ी की बात कही. जिसके लिए उसने बाइक की चाबी मांगी. जिस पर उन्होंने युवक की चाबी दे दी. चाबी लेने के बाद युवक बाइक को खड़ी करने के बजाय उसी के आंखों के सामने से भगा ले गया. जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए.

वहीं, पीड़ित हेमंत कुमार ने सीधे पुलिस के पास पहुंचे और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाले. इसी कड़ी में सीसीटीवी फुटेज के जरिए समीर पुत्र शहनवाज उर्फ बुद्धू (उम्र 22 वर्ष) निवासी राजविहार कॉलोनी, ढंढेरा को नगला इमरती स्थित आम के बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से बाइक भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

काशीपुर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 10 बाइकों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.