देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में महिला का पर्स छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को लालपुल के पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है, जो कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था. साथ ही परिजनों ने नशे के लिए पैसे नहीं दिया तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.
बता दें कि बीती 1 सितंबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो अपने भाई के साथ गुरु रोड से जा रही थी. तभी एक स्कूटी सवार युवक आया और उनके शिवालिक एन्क्लेव का रास्ता पूछा. जैसे ही वो रास्ता बताने लगी, तभी स्कूटी सवार उनका पर्स छीनकर भाग गया. पर्स में उनके जरूरी दस्तावेज, मोबाइल फोन, कुछ नगदी और एटीएम कार्ड आदि सामान था. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया.
लालपुल के पास से आरोपी विपिन शर्मा को गिरफ्तार: वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किए. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर लालपुल पीपलेश्वर महादेव मंदिर से पहले दाहिनी तरफ वाले रास्ते से आरोपी विपिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटी गई 27 हजार रुपए, बैग, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ.
पुलिस से बचने के लिए स्कूटी के नंबर प्लेट को कपड़े से ढका: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर वापस आया था. अपने नशे की पूर्ति के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी, लेकिन घर वालों ने उसे पैसा देने से इनकार दिया. जिसके बाद उसने लूट की योजना बनाई. पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी स्कूटी की आगे वाले नंबर प्लेट को कपड़े से ढक दिया था. जबकि, पीछे वाली नंबर प्लेट को मोड़ दिया. ताकि, कोई स्कूटी के नंबर को पहचान न सके.
ये भी पढे़ं-