ETV Bharat / state

घरवालों ने पैसे नहीं दिए तो युवक बना लुटेरा, महिला का पर्स छीनकर भागा, पुलिस ने धर दबोचा - Dehradun Snatcher Arrest

Woman Purse Snatched in Dehradun नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आते ही घरवालों से नशे के लिए पैसे मांगे, लेकिन घरवालों ने देने से मना कर दिया. ऐसे में नशे की पूर्ति के लिए उसने लूट की योजना बनाई. जिसके बाद स्कूटी लेकर सड़क पर गया और महिला का पर्स छीनकर भाग गया, लेकिन पुलिस से नहीं बच पाया. पढ़िए पूरी खबर...

DEHRADUN SNATCHER ARREST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 9:58 PM IST

देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में महिला का पर्स छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को लालपुल के पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है, जो कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था. साथ ही परिजनों ने नशे के लिए पैसे नहीं दिया तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.

बता दें कि बीती 1 सितंबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो अपने भाई के साथ गुरु रोड से जा रही थी. तभी एक स्कूटी सवार युवक आया और उनके शिवालिक एन्क्लेव का रास्ता पूछा. जैसे ही वो रास्ता बताने लगी, तभी स्कूटी सवार उनका पर्स छीनकर भाग गया. पर्स में उनके जरूरी दस्तावेज, मोबाइल फोन, कुछ नगदी और एटीएम कार्ड आदि सामान था. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया.

लालपुल के पास से आरोपी विपिन शर्मा को गिरफ्तार: वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किए. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर लालपुल पीपलेश्वर महादेव मंदिर से पहले दाहिनी तरफ वाले रास्ते से आरोपी विपिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटी गई 27 हजार रुपए, बैग, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ.

पुलिस से बचने के लिए स्कूटी के नंबर प्लेट को कपड़े से ढका: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर वापस आया था. अपने नशे की पूर्ति के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी, लेकिन घर वालों ने उसे पैसा देने से इनकार दिया. जिसके बाद उसने लूट की योजना बनाई. पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी स्कूटी की आगे वाले नंबर प्लेट को कपड़े से ढक दिया था. जबकि, पीछे वाली नंबर प्लेट को मोड़ दिया. ताकि, कोई स्कूटी के नंबर को पहचान न सके.

ये भी पढे़ं-

देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में महिला का पर्स छीनकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को लालपुल के पीपलेश्वर महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है, जो कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था. साथ ही परिजनों ने नशे के लिए पैसे नहीं दिया तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.

बता दें कि बीती 1 सितंबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो अपने भाई के साथ गुरु रोड से जा रही थी. तभी एक स्कूटी सवार युवक आया और उनके शिवालिक एन्क्लेव का रास्ता पूछा. जैसे ही वो रास्ता बताने लगी, तभी स्कूटी सवार उनका पर्स छीनकर भाग गया. पर्स में उनके जरूरी दस्तावेज, मोबाइल फोन, कुछ नगदी और एटीएम कार्ड आदि सामान था. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया.

लालपुल के पास से आरोपी विपिन शर्मा को गिरफ्तार: वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किए. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर लालपुल पीपलेश्वर महादेव मंदिर से पहले दाहिनी तरफ वाले रास्ते से आरोपी विपिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में लूटी गई 27 हजार रुपए, बैग, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ.

पुलिस से बचने के लिए स्कूटी के नंबर प्लेट को कपड़े से ढका: कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर वापस आया था. अपने नशे की पूर्ति के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी, लेकिन घर वालों ने उसे पैसा देने से इनकार दिया. जिसके बाद उसने लूट की योजना बनाई. पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी स्कूटी की आगे वाले नंबर प्लेट को कपड़े से ढक दिया था. जबकि, पीछे वाली नंबर प्लेट को मोड़ दिया. ताकि, कोई स्कूटी के नंबर को पहचान न सके.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Sep 4, 2024, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.