ETV Bharat / state

मसूरी में माहौल खराब करने की कोशिश, एक युवक गिरफ्तार और दूसरा अस्पताल में भर्ती - YOUTH ENTERED MOSQUE IN MUSSOORIE

मसूरी में लाइब्रेरी स्थित मस्जिद में घुसकर अपशब्द बोलने वाला एक युवक गिरफ्तार, दूसरे का पुलिस की निगरानी में चल रहा इलाज

Youth Entered Mosque in Mussoorie
मसूरी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 7:44 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में दो युवकों ने नशे की हालत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. आरोप है कि युवक मस्जिद में जा घुसे और अपशब्द बोलने लगे. जिसके बाद वो चलते बने. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने माहौल बिगाड़ने के कोशिश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूसरे का स्वास्थ्य खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नशे में धुत दो युवकों ने माहौल खराब करने की कोशिश: मसूरी के मुताबिक, मसूरी में शनिवार यानी 19 अक्टूबर की देर शाम को नशे में धुत दो युवक लाइब्रेरी स्थित मस्जिद में घुस गए. जहां उन्होंने अपशब्द बोलकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. जिसको लेकर देर रात ही मुस्लिम समाज के लोग मसूरी कोतवाली पहुंचे और दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

मसूरी में माहौल खराब करने की कोशिश (वीडियो- ETV Bharat)

वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार यानी 20 अक्टूबर को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित धाराओं में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जबकि, दूसरे युवक का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उसे मसूरी के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस की निगरानी में दूसके युवक का इलाज किया जा रहा है.

क्या बोली पुलिस? मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है. जिसके तहत एक युवक अनिकेत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, दूसरे युवक कपिल राणा का पुलिस की निगरानी में उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Youth Entered Mosque in Mussoorie
माहौल बिगाड़ने की कोशिश वाले खिलाफ कार्रवाई की मांग (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि मसूरी का माहौल किसी भी हाल में खराब नहीं होने दिया जाएगा. मसूरी में सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं, लेकिन असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसको किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.

कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग कोतवाली आए थे. आपस में दोनों समुदाय के लोगों में किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं है, लेकिन पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा कर लिया है. दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में दो युवकों ने नशे की हालत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. आरोप है कि युवक मस्जिद में जा घुसे और अपशब्द बोलने लगे. जिसके बाद वो चलते बने. वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने माहौल बिगाड़ने के कोशिश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूसरे का स्वास्थ्य खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नशे में धुत दो युवकों ने माहौल खराब करने की कोशिश: मसूरी के मुताबिक, मसूरी में शनिवार यानी 19 अक्टूबर की देर शाम को नशे में धुत दो युवक लाइब्रेरी स्थित मस्जिद में घुस गए. जहां उन्होंने अपशब्द बोलकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. जिसको लेकर देर रात ही मुस्लिम समाज के लोग मसूरी कोतवाली पहुंचे और दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

मसूरी में माहौल खराब करने की कोशिश (वीडियो- ETV Bharat)

वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार यानी 20 अक्टूबर को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित धाराओं में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जबकि, दूसरे युवक का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उसे मसूरी के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस की निगरानी में दूसके युवक का इलाज किया जा रहा है.

क्या बोली पुलिस? मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है. जिसके तहत एक युवक अनिकेत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, दूसरे युवक कपिल राणा का पुलिस की निगरानी में उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Youth Entered Mosque in Mussoorie
माहौल बिगाड़ने की कोशिश वाले खिलाफ कार्रवाई की मांग (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि मसूरी का माहौल किसी भी हाल में खराब नहीं होने दिया जाएगा. मसूरी में सभी समुदाय के लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं, लेकिन असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसको किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.

कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग कोतवाली आए थे. आपस में दोनों समुदाय के लोगों में किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं है, लेकिन पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा कर लिया है. दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 20, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.