देहरादून: पर्ल हाइट्स सोसायटी लूट मामले में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लूट की योजना में मुख्य आरोपी शुभम के साथ शामिल था. योजना में विफल होने की सूरत में आरोपियों ने बैकअप प्लान भी बनाया था. इतना ही नहीं आरोपियों को मौके से बाहर निकालने के लिए पहले से ही निर्धारित स्थान पर गाड़ी रोकी गई थी. पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस आरोपी का नाम सामने आया था.
गौर हो कि बीती 14 अप्रैल को वसंत विहार के पर्ल हाइट सोसाइटी निवासी शालू त्यागी पत्नी विकास त्यागी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें शालू ने बताया था कि 13 अप्रैल को 3 अज्ञात युवक उनके फ्लैट में आए और हथियार की बल पर घर से 7 लाख 50 रुपए और ज्वेलरी लूट कर ले गए. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
वहीं, पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों के लिए रवाना किया गया. इसी के तहत घटना में शामिल आरोपी ओमवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. जबकि, 14 अप्रैल की रात को डाट काली मंदिर के पास जंगलों में घटना में शामिल 2 अन्य आरोपी मोहम्मद वसीम और मोहम्मद फुरकान मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए.
वसीम और फुरकान से पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपी कपिल कुमार उर्फ रावण और शुभम त्यागी का नाम सामने आया. जिसके बाद उनके घरों और अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों पर एसएसपी अजय सिंह ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में घटना में शामिल एक अन्य आरोपी महादीप उर्फ मोनू निवासी हापुड़ (उत्तर प्रदेश) का नाम भी सामने आया था. जो कि शुभम त्यागी का परिचित था और घटना की योजना में उसके साथ शामिल था. घटना के दिन लगातार शुभम त्यागी के संपर्क में था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी महादीप उर्फ मोनू को आज तेलपुर चौक से गोरखपुर चौक के बीच मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी महादीप की प्रॉपर्टी डीलिंग के काम के दौरान शुभम त्यागी से मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच अच्छी जान पहचान हो गई थी. शुभम त्यागी ने उसे अपने रिश्तेदार विकास त्यागी, जो अनुराग चौक के पास पर्ल हाइट सोसाइटी में रहता है और दुबई में एक्सपोर्ट इंपोर्ट का कारोबार करता है, उसके बारे में जानकारी दी.
शुभम त्यागी ने बताया कि उसके (विकास त्यागी) पास काफी पैसा है, यदि उसके यहां लूट की घटना को अंजाम दिया जाए तो काफी माल मिल सकता है. योजना के मुताबिक शुभम द्वारा इस काम में ओमवीर सिंह, विपिन उर्फ रावण और उसके अन्य साथियों को शामिल किया गया था.
साथ ही एक बैकअप प्लान तैयार करते हुए घटना के दिन महादीप को प्रेमनगर क्षेत्र में गाड़ी के साथ तैयारी की हालत में रहने को कहा गया था. जिससे लूट की योजना में विफल होने की दशा में महादीप वाहन से अन्य आरोपियों को मौके से निकाल सकें.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शुभम त्यागी ने महादीप को योजना में सफल होने की जानकारी दी. अपनी पत्नी के बैंक खाते से उसके खाते में 27 हजार रुपए भेज दिए. साथ ही बाकी का हिस्सा बाद में देने की बात कही गई थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ से नहीं बच पाए.
ये भी पढ़ें-
- देहरादून पर्ल हाइट्स सोसायटी लूट मामला, घटना का मास्टरमाइंड अभी भी फरार, परिचित ने रची थी साजिश
- देहरादून पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूटकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दरोगा को लगी गोली, एक लुटेरा भी घायल, दो अरेस्ट
- देहरादून पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूट मामला, रेकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख कैश भी बरामद