ETV Bharat / state

चमोली: उत्तराखंड में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास नदी में बहते मिले 2 शव, तीसरा लापता - CHAMOLI DEAD BODY FOUND

भारत चीन सीमा पर नीति घाटी में सूखी गांव के पास नदी में मिले दो नेपाली मजदूरों के शव, एक मजदूर चल रहा लापता.

CHAMOLI DEAD BODY FOUND
सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में मिला शव (फोटो सोर्स- Revenue Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2024, 3:59 PM IST

चमोली: ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) विकासखंड के सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. बीच नदी में शव देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेज दिया है. वहीं, एक मजदूर लापता बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ज्योतिर्मठ विकासखंड स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के सूखी गांव में गाड़ी पुल के पास बीच नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों का शव मिला है. दोनों का शव बीच नदी में अर्धनग्न अवस्था में मिला है. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तपोवन के राजस्व उपनिरीक्षक को दी. जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस को मजदूर को दी ये जानकारी: ज्योतिर्मठ कोतवाल राकेश भट्ट ने मौके पर मौजूद नेपालियों से पूछताछ की, जिसमें नोक बहादुर पुत्र बालक बहादुर ने बताया कि वो चार लोग थे. चारों साथियों ने नशे की गोलियां खाई थी. ठंड लगने पर आग सेकने लगे. इसी बीच उसे नींद आने लगी और वो सो गया था, लेकिन उसके तीन साथी कैसे नदी में गए उसे पता नहीं है.

गाड़ी पुल के पास ही ये सब लोग रहते थे. दोनों शवों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान सुभाष पांडे पुत्र तारावती पांडे (उम्र 24 वर्ष) और चित्र बहादुर पुत्र कविराम बहादुर (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों नेपाल के सुर्खेत के बबई हाथीखाल के रहने वाले हैं जबकि, हरि पुत्र राम प्रसाद लापता चल रहा है. जिसकी नदी में तलाश की जा रही है, लेकिन उसका भी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

वहीं, नदी किनारे इन लोगों कपड़े भी पुलिस को मिले हैं. आशंका जताई जा रही कि तीसरा व्यक्ति नदी के तेज बहाव में कहीं बह गया है. लगातार पुलिस की ओर से उसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को हरि का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उधर, मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं. फिलहाल, मौत की असली वजह की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

चमोली: ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) विकासखंड के सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. बीच नदी में शव देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेज दिया है. वहीं, एक मजदूर लापता बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ज्योतिर्मठ विकासखंड स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के सूखी गांव में गाड़ी पुल के पास बीच नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों का शव मिला है. दोनों का शव बीच नदी में अर्धनग्न अवस्था में मिला है. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने तपोवन के राजस्व उपनिरीक्षक को दी. जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. फिलहाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस को मजदूर को दी ये जानकारी: ज्योतिर्मठ कोतवाल राकेश भट्ट ने मौके पर मौजूद नेपालियों से पूछताछ की, जिसमें नोक बहादुर पुत्र बालक बहादुर ने बताया कि वो चार लोग थे. चारों साथियों ने नशे की गोलियां खाई थी. ठंड लगने पर आग सेकने लगे. इसी बीच उसे नींद आने लगी और वो सो गया था, लेकिन उसके तीन साथी कैसे नदी में गए उसे पता नहीं है.

गाड़ी पुल के पास ही ये सब लोग रहते थे. दोनों शवों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान सुभाष पांडे पुत्र तारावती पांडे (उम्र 24 वर्ष) और चित्र बहादुर पुत्र कविराम बहादुर (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों नेपाल के सुर्खेत के बबई हाथीखाल के रहने वाले हैं जबकि, हरि पुत्र राम प्रसाद लापता चल रहा है. जिसकी नदी में तलाश की जा रही है, लेकिन उसका भी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

वहीं, नदी किनारे इन लोगों कपड़े भी पुलिस को मिले हैं. आशंका जताई जा रही कि तीसरा व्यक्ति नदी के तेज बहाव में कहीं बह गया है. लगातार पुलिस की ओर से उसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को हरि का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उधर, मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं. फिलहाल, मौत की असली वजह की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.