ETV Bharat / state

पड़ोसी ने शैंपू का झांसा देकर युवती से घर में किया रेप, 18 दिन बाद दर्ज हुई FIR - agra crime news

पड़ोसी ने शैंपू का झांसा देकर युवती से घर में रेप किया. पुलिस ने इस मामले में 18 दिनों के बाद FIR दर्ज हुई है.

agra news
agra news (photo source: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 11:37 AM IST

आगराः आगरा पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को पुलिस झूठ बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था. जब पीड़िता के समाज ने आंदोलन की धमकी दी तो पुलिस हरकत में आई. अब शिकायत के 18 दिन बाद न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस बारे में एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है. एक युवती ने 28 अप्रैल को न्यू आगरा थाना में दुष्कर्म करने की लिखित शिकायत दी थी. इसमें पड़ोसी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 26 अप्रैल को वह जब घर के गेट पर खड़ी थी तभी पड़ोस में रहने वाला शख्स आया. कहा कि शैंपू ले आओ. जब वह शैंपू लेकर उनके घर गई तो आरोपी ने गेट से उसे हाथ पकड़कर खींच लिया. दरवाजा बंद कर कमरे में घसीट कर ले गया. मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया है.



वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाने लगा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो वीडियो वायरल कर देगा. बदनाम कर देगा. कहीं की नहीं रहोगी. इसके बाद अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा घर आने का दबाव बना रहा है. पुलिस ने उसकी शिकायत लेकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. पीड़िता का आरोप है कि, गांव के ज्यादातर लोग आरोपित के समाज के हैं. सभी आरोपित के साथ हो गए. सभी ने हमारे यहां पर सट्टा और जुआ कराने की बात कहकर चरित्र पर लांछन लगाया. इस पर पुलिस आरोपित पक्ष के एफिडेविड लेकर पीड़िता के पक्ष पर कार्रवाई कर दी. उसकी शिकायत तो झूठा बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था.


समाज ने किया घेराव और आंदोलन की धमकी दी
दुष्कर्म और वीडियो वायरल करके पीड़िता को ब्लैकमेल करने की जानकारी जब समाज के लोगों को हुई तो उसके समर्थन में आगे आए. समाज की बेटी की मदद के लिए समाज के लोगों ने न्यू आगरा थाना का घेराव किया. इसके साथ ही पुलिस को धमकी दी कि, पीडिता की सुनवाई नहीं हुई तो समाज आंदोलन करेगा. न्यू आगरा पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें : कौशांबी में पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे ओवैसी, कहा- पिछड़ों और दलित का हक छीनने की कर रहे कोशिश

आगराः आगरा पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को पुलिस झूठ बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था. जब पीड़िता के समाज ने आंदोलन की धमकी दी तो पुलिस हरकत में आई. अब शिकायत के 18 दिन बाद न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस बारे में एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है. एक युवती ने 28 अप्रैल को न्यू आगरा थाना में दुष्कर्म करने की लिखित शिकायत दी थी. इसमें पड़ोसी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 26 अप्रैल को वह जब घर के गेट पर खड़ी थी तभी पड़ोस में रहने वाला शख्स आया. कहा कि शैंपू ले आओ. जब वह शैंपू लेकर उनके घर गई तो आरोपी ने गेट से उसे हाथ पकड़कर खींच लिया. दरवाजा बंद कर कमरे में घसीट कर ले गया. मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया है.



वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाने लगा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो वीडियो वायरल कर देगा. बदनाम कर देगा. कहीं की नहीं रहोगी. इसके बाद अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा घर आने का दबाव बना रहा है. पुलिस ने उसकी शिकायत लेकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही. पीड़िता का आरोप है कि, गांव के ज्यादातर लोग आरोपित के समाज के हैं. सभी आरोपित के साथ हो गए. सभी ने हमारे यहां पर सट्टा और जुआ कराने की बात कहकर चरित्र पर लांछन लगाया. इस पर पुलिस आरोपित पक्ष के एफिडेविड लेकर पीड़िता के पक्ष पर कार्रवाई कर दी. उसकी शिकायत तो झूठा बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था.


समाज ने किया घेराव और आंदोलन की धमकी दी
दुष्कर्म और वीडियो वायरल करके पीड़िता को ब्लैकमेल करने की जानकारी जब समाज के लोगों को हुई तो उसके समर्थन में आगे आए. समाज की बेटी की मदद के लिए समाज के लोगों ने न्यू आगरा थाना का घेराव किया. इसके साथ ही पुलिस को धमकी दी कि, पीडिता की सुनवाई नहीं हुई तो समाज आंदोलन करेगा. न्यू आगरा पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें : कौशांबी में पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे ओवैसी, कहा- पिछड़ों और दलित का हक छीनने की कर रहे कोशिश

ये भी पढ़ेंः इटावा लायन सफारी में शेरनी रूपा ने चार शावकों को दिया जन्म, सभी मृत; अफसरों का दावा- समय पूर्व प्रसव से हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.