हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों को मध्यप्रदेश पुलिस उठाकर अपने साथ ले गई है.स्थानीय पुलिस के सहयोग से एमपी पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है जहां न्यायिक अधिकारी की बेटी से करीब आठ लाख की ठगी के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस तीन युवकों को उठाकर अपने साथ ले गई.वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पूरा मामला साइबर क्राइम का है और मध्य प्रदेश पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
साइबर ठगी से जुड़ा है मामला: वनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में पहुंची. साथ ही थाने में आमद कराने के बाद तीन युवकों के घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस तीनों को मध्य प्रदेश अपने साथ ले गई है. दूसरे राज्य की पुलिस के वनभूलपुरा में पहुंचने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ थाने के बाहर लग गई. मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश में एक न्यायिक अधिकारी की बेटी से करीब आठ लाख रुपये की ठगी के मामले में खोजबीन करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची है.
पढ़ें-लाखों की ठगी करने वाले दोषी को कोर्ट ने सुनाई ढाई साल की सजा
तीनों आरोपियों को एमपी ले गई पुलिस : वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि वनभूलपुरा के तीनों युवकों पर साइबर क्राइम करने का आरोप है. इन्होंने लाखों की ठगी की है.मामले में एमपी पुलिस हल्द्वानी आई थी और तीनों आरोपियों को अपने साथ मध्य प्रदेश ले गई है. आगे की कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस कर रही है.
पिथौरागढ़ में शराब तस्कर गिरफ्तार: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक परचून की दुकानदार को गिरफ्तार किया है. जहां दुकान से 25 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की गई. पूरे मामले में पुलिस दुकानदार के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दुकानदार का चालान किया है. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना जाजरदेवल पुलिस और एसओजी की टीम ने ग्राम क्वीतड़ में एक परचून की दुकान पर छापेमारी की तो परचून के दुकान के आड़ में अवैध शराब बेची जा रही थी. तलाशी के दौरा परचून की दुकान से 25 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की गई है. मौके पर शराब बेचते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है.