खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक 7 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्चे ने जब परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में खटीमा कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया है.
टॉयलेट कराते वक्त परिजनों को चला पता: दरअसल, खटीमा के निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो रोजाना की तरह बुधवार को भी दुकान बंद कर रात करीब 10 बजे घर आया. तब उसकी पत्नी 7 के बेटे पुत्र को टॉयलेट करा रही थी, तभी टॉयलेट करते वक्त उनका बेटा दर्द से कराहने लगा. ऐसे में उन्होंने कराहने की वजह पूछी. जिस पर बच्चे ने बताया कि उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया है.
किशोर ने बच्चे के साथ किया गलत काम: पीड़ित बच्चे ने बताया कि वो गली में खेल रहा था, तभी एक किशोर उसे दबोच कर अपने साथ ले गया. जिसने एक घर में लेकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य (कुकर्म) किया. यह सुन परिजनों के चेहरे पीले पड़ गए. इसके बाद वो बच्चे को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़ित बच्चे का उपचार किया गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस में जाकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लिया है. विधि विवादित किशोर के खिलाफ 3/4 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही विधि विवादित किशोर को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है. - मनोहर सिंह दशौनी, कोतवाल, खटीमा कोतवाली
ये भी पढ़ें-