लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में एक विवाहिता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर डेरा गांव निवासी आंचल की शादी 11 मई 2023 को ज्वालापुर निवासी रजत के साथ हुई थी. शादी में मायके पक्ष के लोगों ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी के बाद से ही विवाहिता को तरह-तरह से परेशान करना शुरू कर दिया. लोक लाज के चलते वो सब कुछ बर्दाश्त करती रही.
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले उसकी हालत बिगड़ गई, जिस पर उसका देवर उसे उसके मायके छोड़ गया. मायके वाले उसकी बिगड़ती हालत को देख उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां उसे भर्ती कर लिया गया, लेकिन सोमवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस पर स्वजन शव को वापस अपने गांव ले आए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई.
लक्सर बाजार चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मृतका के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. जिससे उसके सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई. इलाज के लिए उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि महिला के साथ मारपीट उसकी ससुराल ज्वालापुर में हुई है. जबकि, मौत कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के रुड़की के अस्पताल में हुई है. ऐसे में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही कोतवाली गंगनहर पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-