ETV Bharat / state

पिता और पुत्र को उम्रकैद, पीट-पीटकर हत्या करने के बाद सड़क पर शव फेंकने का था आरोप - balrampur news

बलरामपुर में कोर्ट ने पिता और पुत्र को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास (Life Imprisonment to Father and Son) की सजा सुनाई. साथ ही 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 4:05 PM IST

बलरामपुर: कोर्ट ने हत्या के मामले में बुधवार को दोष सिद्ध होने पर पिता और पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने दोनो दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

शासकीय अधिवक्ता नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि ललिया थाना क्षेत्र के कठोववा गांव में मामूली विवाद में सियाराम की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. सियाराम की पत्नी रामावती की लिखित सूचना के आधार पर 6 अगस्त 2021 को थाना ललिया में अखिलेश दूबे व कामेश्वर दूबे निवासी पतझी कला, कठौवा थाना ललिया बलरामपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था. अखिलेश दूबे कामेश्वर दूबे का बेटा है.

इस मामले की विवेचना संतोष तिवारी तत्कालीन प्रभारी थाना ललिया द्वारा की गई. इसके बाद आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किए गए. कोर्ट में मुकदमे के दौरान मॉनिटरिंग सेल प्रभारी सर्वेन्द्र नाथ थाना ललिया पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त अखिलेश कुमार दुबे और कामेश्वर को सजा दिलाने का प्रयास किया. इसके तहत मुकदमे के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से कई गवाह और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए. अभियोजन की तरफ से कुल 9 गवाह पेश किए गए, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि सियाराम की तबीयत खराब थी. झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश इफ्तिखार अहमद द्वारा अखिलेश दुबे और कामेश्वर दुबे को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

बलरामपुर: कोर्ट ने हत्या के मामले में बुधवार को दोष सिद्ध होने पर पिता और पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने दोनो दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

शासकीय अधिवक्ता नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि ललिया थाना क्षेत्र के कठोववा गांव में मामूली विवाद में सियाराम की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला था. सियाराम की पत्नी रामावती की लिखित सूचना के आधार पर 6 अगस्त 2021 को थाना ललिया में अखिलेश दूबे व कामेश्वर दूबे निवासी पतझी कला, कठौवा थाना ललिया बलरामपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था. अखिलेश दूबे कामेश्वर दूबे का बेटा है.

इस मामले की विवेचना संतोष तिवारी तत्कालीन प्रभारी थाना ललिया द्वारा की गई. इसके बाद आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किए गए. कोर्ट में मुकदमे के दौरान मॉनिटरिंग सेल प्रभारी सर्वेन्द्र नाथ थाना ललिया पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त अखिलेश कुमार दुबे और कामेश्वर को सजा दिलाने का प्रयास किया. इसके तहत मुकदमे के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से कई गवाह और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए. अभियोजन की तरफ से कुल 9 गवाह पेश किए गए, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से कहा गया कि सियाराम की तबीयत खराब थी. झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश इफ्तिखार अहमद द्वारा अखिलेश दुबे और कामेश्वर दुबे को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

यह भी पढ़ें: यूपी से माफियागिरी का सफाया करने वाले IPS प्रशांत कुमार बने कार्यवाहक डीजीपी

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में पुलिस टीम पर हमला: लाठी-डंडों से पीटा और पथराव किया, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.