श्रीनगर: पौड़ी जिले में कोटद्वार-दुगड्डा रोड पर सड़क जाम करने के बाद फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पिस्टल और कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांचवें मील के पास पोकलैंड मशीन से सड़क पर पत्थर गिराकर रोड जाम कर दिया था. इसके बाद वो दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने लगे. जिससे लोग दहशत में आ गए, लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी से नहीं बच पाए. वहीं, आरोपी उत्तर प्रदेश के ठेकेदार बताए जा रहे हैं.
पहले रोड जाम किया, फिर फायरिंग कर की दादागिरी: जानकारी के मुताबिक, आज तड़के 4:30 बजे डायल 112 पर कोटद्वार कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि दो लोगों ने पौड़ी-कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांचवें मील के पास पोकलैंड मशीन से सड़क पर पत्थर गिराकर सड़क जाम कर दिया है. साथ ही मौके पर फायरिंग भी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही कोटद्वार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने पर पोकलैंड मशीन से सड़क पर पत्थर गिराकर रोड को जाम किया गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा #अराजक तत्वों पर की जा रही सख्त कार्यवाही।#सड़क_जाम व #फायरिंग कर #दादागिरी करना पड़ा युवकों को भारी, पौड़ी पुलिस ने #जेल भेजकर उतारी खुमारी। pic.twitter.com/nu7EKRSjnE
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) September 24, 2024
इसके बाद पुलिस की टीम ने लोगों से पूछताछ की. साथ ही साक्ष्य जुटाए तो घटना की पुष्टि हो गई. जिस पर पुलिस ने दो युवक अक्षय कुमार और तरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से एक पिस्टल समेत चार कारतूस भी बरामद हुए. जिसके बाद उन्हें कोतवाली ले जाया गया और उनके खिलाफ मु.अ.सं- 244/24, धारा 109/45/126(2) बीएनएस, 3/7 सीएलए एक्ट और 26/30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
आरोपियों के नाम-
- अक्षय कुमार, निवासी- प्रेमपुरी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
- तरुण कुमार, निवासी- ग्राम पतलोई, सिरखेड़ा, मथुरा, उत्तर प्रदेश
मामले में जैसे ही शिकायत मिली, वैसे ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिनके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए हैं. दोनों के खिलाफ अब वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. - जया बलूनी, एएसपी, कोटद्वार
ये भी पढ़ें-