काशीपुर: उधमसिंह नगर की काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हो रही बाइक चोरी को लेकर उधमसिंह नगर एसएसपी ने नाराजगी जताई थी. एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बाइक चोरियों का जल्द खुलासा करने का आदेश एसपी काशीपुर अभय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला को दिया था. निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चोरी की घटनाओं के अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को पुलिस टीम के द्वारा दड़ियाल रोड पर मारिया स्कूल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार यूटर्न लेकर भागने लगे. पुलिस ने बाइक का पीछा कर दोनों को पकड़ा. पुलिस ने बाइक का इंजन नंबर और चेसिस नंबर चेक किया तो बाइक चोरी की निकली. पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं कबूल की. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 9 अन्य चोरी की बाइकें बरामद की है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीर अली उर्फ तन्ना पुत्र नवाब अली निवासी ग्राम वीरपुर कटैया थाना आईटीआई, काशीपुर और लाभ सिंह पुत्र नत्था सिंह निवासी ग्राम वीरपुर कटैया थाना आईटीआई, काशीपुर बताया है. पुलिस दोनों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में नशे की बड़ी खेप बरामद, 56 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार