उन्नाव : पीडब्ल्यूडी में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले भगवंत नगर विधानसभा में एक सड़क का निर्माण कराया गया. मिट्टी के ऊपर ही डामर डालकर यह सड़क बना दी गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें हाथ लगाते ही सड़क उखड़ती हुई नजर आ रही है. लोगों ने सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
उन्नाव के भगवंत नगर विधानसभा में स्थित बेथर से सैदपुर को जोड़ने वाली सड़क को पक्का किया गया है. कुछ दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने इस सड़क का निर्माण कराया है. इस सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक युवक के जरा सा हाथ लगाने पर ही सड़क उखड़ती चली जा रही है. डामर के नीचे पूरी मिट्टी ही नजर आ रही है, जबकि डामरीकरण से पहले गिट्टी आदि डालकर उसे अच्छी तरह समतलीकरण करना जरूरी होता है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र ने इस बारे में साफ तौर पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. केवल इतना कहा कि वीडियो की जांच कराकर ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं वीडियो को समाजवादी पार्टी के नेता अंकित परिहार ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इलाके के लोग भी इस तरह की लापरवाही को लेकर नाराज हैं. उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या की दो मिठाइयां हैं फेमस, खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, जानिए क्या है खासियत