महराजगंज : परिषदीय स्कूलों में शादी-विवाह समेत अन्य गैर सरकारी कार्यक्रमों पर रोक है. इसके बावजूद एक गुरुजी ने लोगों की सिफारिश पर स्कूल में बारात ठहरा दी. रात में बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए. वीडियो सामने आने पर गुरुजी भी परेशान हो उठे. बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एक सप्ताह पहले इसी स्कूल में भोजन पार्टी का भी वीडियो सामने आया था. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया. बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा के जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई की.
मामला चौक नगर पंचायत क्षेत्र के बरगदही बसंतनाथ मोहल्ले के एक परिषदीय विद्यालय का है. शनिवार को गांव में बारात आई थी. गांव में विवाह घर नहीं होने से परिजनों ने ग्रामीणों संग गुरुजी से गुहार लगाई. गुरुजी ने बारात के लिए स्कूल न देने के सरकारी फरमान का हवाला दिया. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि रात में बारात रुकेगी सुबह पूरे परिसर की साफ-सफाई करा दी जाएगी. गंदगी का नामोनिशान नहीं मिलेगा. ग्रामीणों की सिफारिश पर गुरुजी ने हां कर दी. हिदायत भी दी कि परिसर में अश्लील डांस न होने पाए, यहां-वहां शराब की बोतलें न फेंकी मिले. ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा न होने देने का भरोसा दिया.
शाम को बारात स्कूल में रुकी. डीजे पर बार बालाओं ने अश्लील गानों पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए. बारातियों के साथ घराती भी थिरकने लगे. खुमारी में लोग शिक्षा के मंदिर की मर्यादा भूल बैठे. रात में किसी ने स्कूल में परिसर में डांस का वीडियो बना लिया. सुबह बारात स्कूल से चली गई. इस बीच किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद शिक्षक की टेंशन बढ़ गई. मामला बीएसए श्रवण कुमार गुप्त तक पहुंच गया. मामले में बीएसए ने बताया कि इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान के बंगले की नकल कर अतीक अहमद ने बनवाई थी 3 करोड़ 70 लाख की कोठी, जल्द होगी कुर्क