फिरोजाबाद : जिले में शुक्रवार की रात एक रिटायर फौजी ठंड से बचने के लिए तसले में आग जलाकर सो गया. इससे कमरे में आग लग गई. उसकी रजाई ने भी आग पकड़ ली. बेटे के शोर मचाने पर लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन तब तक 75 साल के रिटायर फौजी की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
घटना जिले के एका थाना क्षेत्र में गांव नकटपुर मोड में हुई. गांव में 75 साल के धनपाल पुत्र देवी सिंह अपने बेटे बिनोद के साथ रहते थे. वह सेना से रिटायर हो चुके थे. उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. बेटे की शादी हो चुकी है, लेकिन उसका पत्नी से विवाद चल रहा है. इसकी वजह से पिता-पुत्र दोनों घर में अकेले रहते थे. शुक्रवार की रात धनपाल मकान के कमरे में सो रहे थे. बेटा उनसे कुछ दूरी पर सोया हुआ था. सर्दी से बचने के लिए धनपाल ने एक तसले में आग जलाकर चारपाई के निकट रखी थी. इसके कुछ देर बाद धनपाल को नींद आ गई.
तसले की आग से निकली चिंगारी से कमरे में आग लग गई. धनपाल की रजाई ने भी आग पकड़ ली. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बिनोद ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठे हो गए, लेकिन तब तक धनपाल की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक धनपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी एका शिवभान सिंह राजावत का कहना है गांव नकटपुर मोड़ में एक बुजुर्ग की जलकर मौत की जानकारी मिली थी. घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. परिवार की जो भी संभव मदद होगी वह की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कन्नौज में बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, दो की मौत; 20 घायल