बरेली : मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बेटे ने आपा खो दिया. ईंट से सिर कूचकर प्रेमी की हत्या कर दी. शनिवार की रात वारदात को अंजाम दिया गया. रविवार की सुबह गांव की गली में प्रेमी की खून से लथपथ लाश मिली. सोमवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर लिया है.
बिथरी चैनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि मामला इलाके के एक गांव का है. रविवार सुबह गांव के ही सरकारी स्कूल में रसोईया का काम करने वाले 45 वर्षीय महिपाल की खून से सनी लाश लाश की गली में मिली थी. सिर कूचकर उसकी हत्या की गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाने की पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की थी. पुलिस ने शक के आधार पर गांव के 22 वर्षीय रिंकू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि शाहजहांपुर जिले का रहने वाला महिपाल पिछले 20 साल से गांव में रहता था. 10 साल पहले वह उसके घर में ही रहता था. इस दौरान मां के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गईं.
परिवार के लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने महिपाल को घर से निकाल गिया. इसके बाद महिपाल गांव के एक सरकारी स्कूल में रसोइए का काम करने लगा. इसके बावजूद उसकी हरकतों में सुधार नहीं आया. शनिवार को रात को रिंकू अपने जानवरों को देखने गया था. इस दौरान उसकी झोपड़ी में महिपाल दिख गया. मां भी उसके साथ थी. इसके बाद उसने ईंट से महिपाल का सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें : अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार