ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस

Ramnagar Police पुलिस ने लोगों को नौकरी का झांसा देकर लाखों की रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को बिहार से अरेस्ट किया. आरोपी कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की चपत लगा चुका है. शिकायत के बाद आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2024, 10:22 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: लंबे समय से ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रामनगर कोतवाली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है.पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी. जिसके चलते पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. आरोपी द्वारा लोगों को रोजगार देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है.

बता दें कि रामनगर कोतवाली पुलिस ने करीब 1 वर्ष पूर्व रामनगर के मोहल्ला गूलरघटटी निवासी जाहिद अली की तहरीर पर ठगी करने का मामला पंजीकृत किया था. पुलिस के द्वारा जब से मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अनिल चौधरी निवासी बिहार को इस मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी द्वारा जाहिद अली के साथ ही रामनगर के करीब 50 लोगों के साथ 41 लाख रुपए की ठगी की थी.
पढ़ें-न्यायिक अधिकारी की बेटी से 8 लाख की ठगी, मध्य प्रदेश पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा

उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा बनाई गई अपनी मेल आईडी से मजदूर व बेरोजगार लोगों से संपर्क कर रोजगार दिलाने का झांसा देता था. उसने इसके एवज में आरोपी द्वारा रुपया अलग-अलग बैंक खातों में मंगाया जाता था. कोतवाल ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के तहत रामनगर लाकर पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जिन-जिन बैंक खातों में आरोपी द्वारा पैसा मंगाया गया था, उन बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. इसमें जो भी लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: लंबे समय से ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रामनगर कोतवाली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है.पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी. जिसके चलते पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. आरोपी द्वारा लोगों को रोजगार देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है.

बता दें कि रामनगर कोतवाली पुलिस ने करीब 1 वर्ष पूर्व रामनगर के मोहल्ला गूलरघटटी निवासी जाहिद अली की तहरीर पर ठगी करने का मामला पंजीकृत किया था. पुलिस के द्वारा जब से मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. वहीं जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अनिल चौधरी निवासी बिहार को इस मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी द्वारा जाहिद अली के साथ ही रामनगर के करीब 50 लोगों के साथ 41 लाख रुपए की ठगी की थी.
पढ़ें-न्यायिक अधिकारी की बेटी से 8 लाख की ठगी, मध्य प्रदेश पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा

उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा बनाई गई अपनी मेल आईडी से मजदूर व बेरोजगार लोगों से संपर्क कर रोजगार दिलाने का झांसा देता था. उसने इसके एवज में आरोपी द्वारा रुपया अलग-अलग बैंक खातों में मंगाया जाता था. कोतवाल ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड के तहत रामनगर लाकर पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जिन-जिन बैंक खातों में आरोपी द्वारा पैसा मंगाया गया था, उन बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. इसमें जो भी लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.