ETV Bharat / state

हल्द्वानी से स्कूल टूर पर गई छात्रा की बरेली में डूबने से मौत, रामनगर में लापता महिला का शव बरामद - HALDWANI SCHOOL GIRL DIED BAREILLY

हल्द्वानी की एक छात्रा की बरेली में वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई. जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है.

Drowned
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 9:47 PM IST

हल्द्वानी/रामनगर: नैनीताल जिले के हल्द्वानी की एक छात्रा की बरेली में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहर के एक जाने-माने स्कूल की 130 छात्र-छात्राओं का टूर बस से उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक वाटर पार्क में घूमने गया था. जहां छात्रा वाटर पार्क में डूब गई. जिसके चलते उसकी जान चली गई.

वाटर पार्क के पानी बेहोश हो गई थी छात्रा: पुलिस के मुताबिक, कक्षा 12 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा वाटर पार्क के पानी में अचानक बेहोश हो गई. छात्रा को बेहोशी हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को डेड करार दिया. उधर, छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. बताया जा रहा है छात्रों के टूर के साथ स्कूल के चार टीचर भी गए थे.

हल्द्वानी में होगा पोस्टमार्टम: वहीं, स्कूल के टीचर छात्रा के शव लेकर हल्द्वानी पहुंच गए हैं. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, छात्रा मुखड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. छात्रा के पिता भारतीय सेना में है. छात्रा की मौत के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप: उधर, छात्रा के परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शुक्रवार यानी 15 नवंबर को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत की वजह का पता चल सकेगा.

रामनगर में लापता महिला का शव बरामद: रामनगर में 4 दिनों से लापता महिला का आज शाम हाथी डंगर सिंचाई नहर से शव बरामद हुआ है. महिला का नाम जोमती देवी (उम्र 55 वर्ष) था. जो रेलवे स्टेशन के पास अपने बेटों के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि महिला का बेटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी/रामनगर: नैनीताल जिले के हल्द्वानी की एक छात्रा की बरेली में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहर के एक जाने-माने स्कूल की 130 छात्र-छात्राओं का टूर बस से उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक वाटर पार्क में घूमने गया था. जहां छात्रा वाटर पार्क में डूब गई. जिसके चलते उसकी जान चली गई.

वाटर पार्क के पानी बेहोश हो गई थी छात्रा: पुलिस के मुताबिक, कक्षा 12 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा वाटर पार्क के पानी में अचानक बेहोश हो गई. छात्रा को बेहोशी हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को डेड करार दिया. उधर, छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. बताया जा रहा है छात्रों के टूर के साथ स्कूल के चार टीचर भी गए थे.

हल्द्वानी में होगा पोस्टमार्टम: वहीं, स्कूल के टीचर छात्रा के शव लेकर हल्द्वानी पहुंच गए हैं. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, छात्रा मुखड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. छात्रा के पिता भारतीय सेना में है. छात्रा की मौत के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप: उधर, छात्रा के परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शुक्रवार यानी 15 नवंबर को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत की वजह का पता चल सकेगा.

रामनगर में लापता महिला का शव बरामद: रामनगर में 4 दिनों से लापता महिला का आज शाम हाथी डंगर सिंचाई नहर से शव बरामद हुआ है. महिला का नाम जोमती देवी (उम्र 55 वर्ष) था. जो रेलवे स्टेशन के पास अपने बेटों के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि महिला का बेटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.