चंपावत: जिले के लोहाघाट विकास खंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. एक दादा पर 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है. पुलिस पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपी दादा की तरह से शुरू कर दी है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है.
बुजुर्ग ने रिश्तों को किया शर्मसार: पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सगे चचेरे दादा के खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लोहाघाट ब्लाॅक के एक गांव में रिश्ते के चचेरे दादा ने अपनी पांच वर्षीय मासूम पोती के साथ दुष्कर्म किया है. मासूम ने अपनी मां को अपने चचेरे दादा की इन काली करतूत के बारे में बताया तो मां के पैर तले जमीन खिसक गई. रविवार को मासूम की मां लोहाघाट थाने पहुंची और आरोपी दादा के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद लोहाघाट पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा कि आरोपी दादा घटना के बाद से फरार चल रहा है.
दादा पर मासूम पोती से दुष्कर्म का आरोप: लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मासूम बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चचेरे दादा के खिलाफ बीएनएस 65 (2) और पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच पंचेश्वर कोतवाली एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है. पुलिस मासूम का मेडिकल करवा रही है. आरोपी चचेरे दादा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है. जल्द आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
- 5 साल तक किशोरी से करता रहा दुष्कर्म, अश्लील फोटो से करता था ब्लैकमेल, उधमसिंह नगर की कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
- हल्द्वानी में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म करके बनाया वीडियो, दो दोस्त लगातार कर रहे थे ब्लैकमेल, मुकदमा दर्ज
- नाबालिग को शादी का झांसा देकर लूटता रहा अस्मत, बालिग हुई तो शादी के किया इनकार