ETV Bharat / state

PWD गेस्ट हाउस के पास मिला युवती का शव, बताई जा रही नशे की आदि, मां जेल में है बंद - Girl dead body found - GIRL DEAD BODY FOUND

Girl dead body found in Kichha किच्छा कोतवाली क्षेत्र में युवती का शव मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि युवती नशे की आदि थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Kichha Girl dead body found
PWD गेस्ट हाउस के पास मिला युवती का शव (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 7:44 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतका नशे की आदि बताई जा रही है. मृतका अपनी छोटी बहन और भांजी के साथ किराए में रहती थी.

किच्छा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि युवती के शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस के मुताबिक युवती नशे की आदि थी. सोमवार की सुबह किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराई तो मृतका की शिनाख्त की. जानकारी करने पर पता चला की युवती नशे की आदि थी. मृतका का पिता हल्द्वानी रोड पर टायर की दुकान चलाता है. पुलिस के मुताबिक मृतका की मां कई साल पहले नशा और आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित पाई गई.

जिस कारण वह पति को छोड़ कर तीन बेटियों के साथ अलग रहने लगी थी. कुछ समय पहले मृतका की मां और उसकी बहन को ठगी के मामले में मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह मेरठ जेल में है. तब से युवती अपनी छोटी बहन और भांजी के साथ रहती थी. पुलिस ने बहन और भांजी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतका के शरीर में किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं. मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

पढ़ें-सड़क किनारे मिला शव, मचा हड़कंप, हल्द्वानी में युवती ने किया सुसाइड

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मृतका नशे की आदि बताई जा रही है. मृतका अपनी छोटी बहन और भांजी के साथ किराए में रहती थी.

किच्छा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि युवती के शरीर में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस के मुताबिक युवती नशे की आदि थी. सोमवार की सुबह किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराई तो मृतका की शिनाख्त की. जानकारी करने पर पता चला की युवती नशे की आदि थी. मृतका का पिता हल्द्वानी रोड पर टायर की दुकान चलाता है. पुलिस के मुताबिक मृतका की मां कई साल पहले नशा और आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित पाई गई.

जिस कारण वह पति को छोड़ कर तीन बेटियों के साथ अलग रहने लगी थी. कुछ समय पहले मृतका की मां और उसकी बहन को ठगी के मामले में मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह मेरठ जेल में है. तब से युवती अपनी छोटी बहन और भांजी के साथ रहती थी. पुलिस ने बहन और भांजी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतका के शरीर में किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं. मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

पढ़ें-सड़क किनारे मिला शव, मचा हड़कंप, हल्द्वानी में युवती ने किया सुसाइड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.